UP Election 2022 : सीएम योगी ने अमरोहा और जेवर में की जनसभा, बोले- डबल इंजन की सरकार कर रही लोगों का सपना पूरा

UP Election 2022 : सीएम योगी ने अमरोहा और जेवर में की जनसभा, बोले- डबल इंजन की सरकार कर रही लोगों का सपना पूरा
X
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पांच साल में कराए गए विकास कार्यों को सामने रखा। उन्होंने कहा कि प्रदेश को विकास के पथ पर आगे भी बढ़ता रहे तो यूपी में बीजेपी को भारी बहुमत से जीत दिलाएं।

उत्तर प्रदेश विधानसभा (Uttar Pradesh Assembly Election 2022) के लिए पहले चरण के चुनाव प्रचार के आखिरी दिन सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने अमरोहा (Amroha) में चुनाव प्रचार किया। उन्होंने जनसंवाद करके लोगों से अपील की कि यूपी में बीजेपी सरकार को भारी बहुमत से जीत दिलाएं। उन्होंने पांच साल के कार्यों को भी विस्तार से सामने रखा। इसके बाद नोएडा पहुंचकर जेवर में भी जनसभा की।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सीएम योगी ने बताया कि हम अगले पांच सालों के दौरान जेवर में एविएशन इनोवेशन एंड रिसर्च सेंटर बनाएंगे। जेवर में एशिया का दूसरा सबसे बड़ा और दुनिया का चौथा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा बनाया जा रहा है। इस हवाई अड्डे के नजदीक हवाई जहाजों की मरम्मत का बड़ा केंद्र विकसित होगा। इसके मद्देनजर जेवर में एविएशन इनोवेशन एंड रिसर्च सेंटर विकसित करने का निर्णय लिया है। नागरिक उड्डयन के क्षेत्र में स्वरोजगार, नौकरियों, शोध और अध्ययन के बड़े अवसर मिलेंगे। उन्होंने कहा कि यहां पर फिल्म सिटी भी बनाई जा रही है और भी कई कार्य कराए जा रहे हैं।

उन्होंने कहा कि पूर्व सरकारें गुंडागर्दी कराती थी, लेकिन हम विकास कार्य करा रहे हैं। उन्होंने कहा कि कमल का चिह्न विकास का है। इस पर मुहर लगाकर जीत दिलाएं। उन्होंने लोगों को शपथ दिलाई कि पहले मतदान करना, फिर जलपान करना। उन्होंने बीजेपी प्रत्याशी के लिए वोट मांगे।

इससे पूर्व सीएम योगी आदित्यनाथ ने अमरोहा में कहा कि प्राचीन भारतीय संस्कृति की गौरवशाली परंपराओं की साक्षी और अपने पराक्रम से स्वाधीनता संग्राम में क्रांति के अनेक स्वर्णिम अध्यायों को जोड़ने वाली अमरोहा की धरा पर आज पुनः आने का अवसर मिल रहा है। उन्होंने कहा कि यहां के पुरुषार्थी लोगों से संवाद मन को असीम ऊर्जा से भर देता है।

सीएम योगी ने कहा कि बीजेपी की डबल इंजन सरकार ने यूपी में लोगों को सुरक्षा सुनिश्चित करने के साथ ही उनके सपनों को भी पूरा किया। उन्होंने बताया कि पीएम आवास योजना के तहत अमरोहा के 11,268 परिवारों को आवास का सपना पूरा हुआ। यूपी के गन्ना किसानों का रिकॉर्ड भुगतान किया गया।

उन्होंने बताया कि अमरोहा में बीजेपी सरकार ने 4,148 करोड़ गन्ना मूल्य का भुगतान किया। आरोप लगाया कि बसपा शासन में 1,332 करोड़ और सपा सरकार में 2,358 करोड़ के गन्ना मूल्य का भुगतान हुआ था। उन्होंने कहा कि कोविड महामारी में भी उत्तर प्रदेश सरकार ने सराहनीय कार्य किया। पीएम मोदी के नेतृत्व में जीवन के साथ जीविका को भी बचाया।

उन्होंने कहा कि अमरोहा भी विकास के पथ पर आगे बढ़ रहा है। यूपी की एयर कनेक्टिविटी विश्व स्तरीय हो रही है। गौतमबुद्धनगर के जेवर में अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट झांकी है। प्रदेश में पर्यटन और औद्योगिक अवस्थापना को नए पंख मिलेंगे तो रोजगार व निवेश के अवसर बढ़ेंगे। उन्होंने अमरोहा में कराए गए विकास कार्यों को भी सामने रखा और लोगों से अपील की कि प्रदेश को तरक्की पर बढ़ाते रहने के लिए बीजेपी को भारी बहुमत से यूपी में जीत दिलाएं।

Tags

Next Story