UP Election 2022 : सीएम योगी ने कहा- बरेली समेत पूरा रूहेलखंड विकास से रोशन हुआ, रामपुर भी करेंगे जनसभा

UP Election 2022 : सीएम योगी ने कहा- बरेली समेत पूरा रूहेलखंड विकास से रोशन हुआ, रामपुर भी करेंगे जनसभा
X
रामपुर विधानसभा क्षेत्र में आज सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ ही सपा प्रमुख अखिलेश यादव भी जनसभाएं करेंगे। दोनों बड़े नेताओं के पहुंचने की वजह से यहां का सियासी तापमान बढ़ गया है।

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (Uttar Pradesh Assembly Election 2022) के मद्देनजर सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) आज बरेली (Bareilly) और रामपुर (Rampur) में जनसभा (Public Meetings) करेंगे। रामपुर में समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) भी पहुंचेंगे। दोनों की जनसभाओं का स्थान अलग होगा। ऐसे में दोनों बड़े नेताओं के बीच घमासान होगा। सीएम योगी जहां बिलासपुर और मिलक सुरक्षित विधानसभा में जनसभा करेंगे, वहीं अखिलेश यादव रोड शो (Road Show) करेंगे और तिराहे पर लोगों से संवाद करेंगे।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सीएम योगी आदित्यनाथ ने बरेली के दौरे को लेकर कहा कि द्वापरयुगीन ऐतिहासिकता की संपन्न विरासत को सहेजने वाली, रामगंगा नदी के तट पर बसी नाथ नगरी 'बरेली' में आना सदैव सुखद अनुभूति वाला होता है। आज पुनः यहां की सुधी जनता से संवाद का सुअवसर है।

उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में 'समृद्ध उत्तर प्रदेश' का केंद्र बन कर 'बरेली' शोभायमान हो रहा है। प्रधानमंत्री जी के मार्गदर्शन में बरेली सहित पूरा रूहेलखंड विकास से रोशन हुआ है। बरेली से हवाई यात्रा का स्वप्न साकार हुआ है। हजारों किलोमीटर अपनों से दूर रहकर पढ़ाई-नौकरी करने वाले हों या उद्यमी-बंधु, हवाई यात्रा ने सबके लिए उन्नति का मार्ग प्रशस्त किया है।

सीएम योगी ने कहा कि कृषि के बाद टेक्सटाइल सर्वाधिक रोजगार देने वाला क्षेत्र है। बरेली और आसपास के क्षेत्रों में इसकी परंपरा भी है। इसीलिए भाजपा सरकार बरेली में टेक्सटाइल पार्क का निर्माण करा रही है। इसके बनने से यहां बड़े पैमाने पर रोजगार सृजित होगा। आज का बरेली उन्नति की राह पर है। श्रमिकों के बालक/बालिकाओं को अच्छी शिक्षा सुलभ हो, इस हेतु भाजपा सरकार द्वारा सभी मंडलों में 'अटल आवासीय विद्यालयों' की स्थापना कराई जा रही है।

उन्होंने कहा कि बरेली के नवाबगंज में 71.22 करोड़ रुपये से निर्माणाधीन यह विद्यालय वंचित वर्ग के बच्चों के जीवन को शिक्षा के प्रकाश से आलोकित करेगा। नवाबगंज हो या बहेड़ी.. इन क्षेत्रों में नवस्थापित राजकीय महाविद्यालय और राजकीय पॉलिटेक्निक बरेली के स्वर्णिम भविष्य की नींव तैयार करेंगे।

उन्होंने कहा कि नए उत्तर प्रदेश के युवाओं को पढ़ाई के लिए दूसरे प्रदेशों की दौड़ नहीं लगानी पड़ती। नवोन्मेषी युवाओं के स्वप्न साकार हो रहे हैं। कौशल उन्नयन हेतु प्रशिक्षण व ऋण की सहज उपलब्धता जैसे अभिनव प्रयासों ने बरेली के जरी-जरदोजी उद्योग के लिए वैश्विक बाजार का द्वार खोल दिया है। भाजपा सरकार के लिए जन आकांक्षा सर्वोपरि है।

सीएम योगी ने कहा कि विगत 05 वर्ष में जनपद बरेली में 36 हजार से अधिक गरीबों के 'अपना घर' का सपना पूरा हुआ है तो 4.96 लाख परिवार मुफ्त राशन की डबल डोज का लाभ पा रहे हैं। अंत्योदय का व्रत फलित हो रहा है।

Tags

Next Story