सीएम योगी ने कोरोना वैक्सीन पर भ्रमित करने वालों को दिया करारा जवाब, केशव प्रसाद बोले- अखिलेश को माथे पर भी टीका पसंद नहीं

सीएम योगी ने कोरोना वैक्सीन पर भ्रमित करने वालों को दिया करारा जवाब, केशव प्रसाद बोले- अखिलेश को माथे पर भी टीका पसंद नहीं
X
सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने आज गाजियाबाद में प्रेसवार्ता के दौरान कोरोना वैक्सीन को लेकर भी योगी सरकार पर हमला बोला था, जिसके बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी पलटवार किया है। पढ़िये पूरी रिपोर्ट...

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election 2022) के पहले चरण के मतदान समय में कुछ ही दिन बाकी रह गए हैं। ऐसे में युवाओं, महिलाओं और बुजुर्गों से लेकर तमाम वर्गों के मुद्दों लेकर आरोप-प्रत्यारोप चल रहे हैं। विपक्ष (UP Opposition) जहां योगी सरकार (Yogi Government) में प्रत्येक वर्ग को परेशान बताया जा रहा है, वहीं बीजेपी (BJP) दावा कर रही है कि यूपी (Uttar Pradesh) में आम जनता खुश है। इसी कड़ी में सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने आज कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) को लेकर भी बड़ा बयान दिया है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सीएम योगी आदित्यनाथ ने बागपत में कहा कि वैक्सीन के बारे में लोगों ने कितना ही गुमराह क्यों न​ किया हो, लेकिन कोरोना के खिलाफ देश की लड़ाई को आगे बढ़ाने के लिए देश और प्रदेश की जनता ने प्रधानमंत्री मोदी की बातों पर ध्यान दिया। जिला अस्पताल का दौरा करने के बाद पत्रकारों से बात में सीएम योगी ने कहा कि उत्तर प्रदेश में वैक्सीन की पहली डोज़ लेने वाले लोगों की संख्या 99% से ज़्यादा है और दूसरी डोज़ लेने वालों की संख्या लगभग 70% है।

उन्होंने कहा कि वैक्सीन की एक डोज से कोरोना महामारी के खतरे को 75% तक कम किया जा सकता है। हमारा प्रयास है कि आगामी 31 जनवरी तक प्रदेश के 100% पात्र नागरिकों को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज उपलब्ध करा दें। उधर, यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने ट्वीट कर अखिलेश को घेरा। उन्होंने लिखा, ' श्री अखिलेश यादव जी आपको न कोरोना का टीका पसंद है न माथे का टीका पसंद है !'

बता दें कि गाजियाबाद में सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने भी मौजूदा बीजेपी सरकार पर कोरोना महामारी को लेकर भी निशाना साधा था। अखिलेश यादव ने कहा था कि कोरोना महामारी में कई लोगों को न केवल सुविधाएं मिलीं, बल्कि उनकी बचत भी खत्म हो गई। उन्होंने कहा कि लोग इसे भूलेंगे नहीं। यही नहीं, उन्होंने किसान आंदोलन को लेकर भी प्रहार किया। इसके अलावा तमाम वर्गों के मुद्दों को भी उठाया और दावा किया कि सपा सरकार बनने के बाद प्रत्येक वर्ग की खुशहाली के लिए काम किया जाएगा।

Tags

Next Story