उत्तर प्रदेश : मुख्यमंत्री योगी बोले- सरकार ने 64366 हेक्टेयर जमीन को भू माफियाओं के कब्जे से मुक्त कराया

उत्तर प्रदेश : मुख्यमंत्री योगी बोले- सरकार ने 64366 हेक्टेयर जमीन को भू माफियाओं के कब्जे से मुक्त कराया
X
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने गुरुवार को दावा किया कि उनकी सरकार ने पाकिस्तान (Pakistan) और बांग्लादेश (Bangladesh) से निकाले गए हिंदुओं को घर और जमीन दी है।

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने गुरुवार को दावा किया कि उनकी सरकार ने पाकिस्तान (Pakistan) और बांग्लादेश (Bangladesh) से निकाले गए हिंदुओं को घर और जमीन दी है। मुख्यमंत्री ने नायब तहसीलदारों, सरकारी स्कूलों (government schools) के प्रवक्ताओं और सहायक शिक्षकों (assistant teachers) को नियुक्ति पत्र बांटने के बाद अपने संबोधन में कहा कि उनकी सरकार ने 64366 हेक्टेयर भूमि को भू-माफियाओं (hectares of land to land mafia) के कब्जे से मुक्त कर दिया है और इसमें से कुछ जमीन पाकिस्तान और बांग्लादेश से जान बचाकर भारत में आये हिन्दुओं को भी दी गई है।

उन्होंने कहा, दशकों से मेरठ में रह रहे पाकिस्तान और बांग्लादेश से निकाले गए हिंदुओं को उनका घर या जमीन नहीं मिल पाई। हमने ऐसे 63 बंगाली हिंदू परिवारों (Bengali Hindu families) को घर बनाने के लिए कानपुर देहात में प्रति परिवार दो एकड़ जमीन और 200 वर्ग गज जमीन उपलब्ध कराई है। साथ ही उन्हें मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत प्रति परिवार को एक लाख 20 हजार रुपये की सहायता भी प्रदान की गई है।

योगी ने यह भी कहा कि राज्य में अतिक्रमण मुक्त जमीन से 'लैंड बैंक' बनाया गया है और जिन गरीबों के पास खुद का कोई घर या जमीन नहीं है, उन्हें भी इस जमीन से जमीन आवंटित की जाती है। उन्होंने कहा कि इसके अलावा सरकार इस जमीन पर उद्योग लगा सकती है, स्कूल बना सकती है और तमाम तरह के कार्यक्रम कर सकती है। योगी ने इस अवसर पर 57 नायब तहसीलदारों, सरकारी कॉलेजों के 141 प्रवक्ताओं और 69 सहायक शिक्षकों (69 assistant teachers) को नियुक्ति पत्र सौंपे।

उन्होंने कहा कि चयन प्रक्रिया को एक समय सीमा के भीतर आगे बढ़ाया गया है और चयन में कोई सिफारिश या लेन-देन या भेदभाव नहीं किया गया है, यह अपने आप में एक उदाहरण है कि वर्ष 2017 से पहले पारदर्शिता के साथ रोजगार उपलब्ध कराना एक चुनौती थी। मुख्यमंत्री ने दावा किया कि राज्य सरकार ने अब तक राज्य में माध्यमिक, बुनियादी और उच्च शिक्षा में 175,000 से अधिक शिक्षकों को तैनात किया है।

Tags

Next Story