UP Election 2022 : सीएम योगी आदित्यनाथ सपा के गढ़ में करेंगे चुनावी सभा, कुछ देर में पहुंचेंगे मैनपुरी

UP Election 2022 : सीएम योगी आदित्यनाथ सपा के गढ़ में करेंगे चुनावी सभा, कुछ देर में पहुंचेंगे मैनपुरी
X
मैनपुरी को समाजवादी पार्टी का गढ़ कहा जाता है। अखिलेश यादव करहल विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे तो वहीं बीजेपी प्रत्याशी एसपी सिंह बघेल मैदान में हैं।

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के मद्देनजर दूसरे चरण का मतदान आज चल रहा है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने लोगों से जहां भारी मतदान करने का आह्वान किया है। सीएम योगी आगामी चरण के लिए आज मैनपुरी पहुंचकर विपक्ष के खिलाफ हूंकार भरेंगे और बीजेपी के पक्ष के लिए भी वोट मांगेंगे।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सीएम योगी आदित्यनाथ की मैनपुरी की किशनी विधानसभा क्षेत्र के पतारा गांव में जनसभा होगी। यहां भाजपा प्रत्याशी डॉ. प्रियरंजन आशू दिवाकर चुनाव मैदान में हैं। मैनपुरी की बात करें तो यहां डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य भी 15 फरवरी को पहुंचेंगे। सपा गढ़ के करहल विधानसभा क्षेत्र के गांव नवाटेढ़ा में जनसभा को संबोधित करेंगे। बता दें कि भाजपा की ओर से केंद्रीय मंत्री एसपी सिंह बघेल और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव के बीच आमने-सामने की टक्कर है। दोनों के बीच चुनावी मुकाबला तीसरे चरण के मतदान में होगा।

Tags

Next Story