UP Election 2022 : सीएम योगी बीजेपी के प्रचार अभियान को धार देने में जुटे, बोले- गौमाता के साथ किसान को भी बचाएंगे, जानिये वजह?

UP Election 2022 : सीएम योगी बीजेपी के प्रचार अभियान को धार देने में जुटे, बोले- गौमाता के साथ किसान को भी बचाएंगे, जानिये वजह?
X
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अमेठी के तिलाई विधानसभा क्षेत्र में रैली को संबोधित किया। इसके बाद सुल्तानपुर और प्रतापगढ़ में भी जनसभाएं करेंगे।

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) बीजेपी के चुनाव प्रचार अभियान को धार देने में जुटे हैं। आज उन्होंने अमेठी (Amethi) के तिलोई विधानसभा (Tilai Assembly Constituency) में रैली करके सपा (Samajwadi Party) और बसपा (BSP) के साथ ही कांग्रेस (Congress) को भी आड़े हाथ लिए। इस रैली के बाद सीएम योगी सुल्तानपुर (Sultanpur) के इसौली विधानसभा और कादीपुर (Kadipur) में रैली करेंगे। सीएम योगी का प्रतापगढ़ (Pratapgarh) के पट्टी एवं रानीगंज विधानसभा में जनसभा का कार्यक्रम है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि उत्तर प्रदेश में 2017 से पहले जब भी रिक्तियां होती थीं, तो 'सैफई परिवार' उनके लिए 'वसूली' करता था, लेकिन हमने युवाओं को 5 लाख सरकारी नौकरी दीं। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी हमेशा से अपने एजेंडे को लेकर चलती रही है। सपा ही नहीं, बल्कि कांग्रेस और बसपा राजनीति तो करते थे, लेकिन इन लोगों की राजनीति का आधार जाति, मत और धर्म हुआ करता था।

उन्होंने कहा कि आज तिलोई को एक मेडिकल कॉलेज भी मिल गया है। उस मेडिकल कॉलेज का हमने शिलान्यास किया है। उन्होंने कहा कि समाजवादी यह मेडिकल कॉलेज नहीं दे सकती थी क्योंकि उसके पास विकास करने का दृष्टिकोण ही नहीं है। सीएम योगी ने कहा कि हमने अवैध बूचड़खानों को पूरी तरह से बंद कर दिया है। उन्होंने वादा करता हूं कहा कि हम 'गौमाता' का वध नहीं होने देंगे और हम किसानों के खेतों को आवारा पशुओं से भी बचाएंगे।

सीएम योगी ने कहा कि आवारा पशुओं को गोद लेने और उनकी देखभाल करने वाले किसानों को हम हर महीने 900-1000 रुपये देंगे। उन्होंने कहा कि बीजेपी एक विचारधारा वाली पार्टी है, जिससे लाखों लोग जुड़े हैं। बीजेपी जो भी काम करने का वादा करती है, उसे पूरा भी करती है। उन्होंने लोगों से भारी मत देकर बीजेपी को विजयी बनाने का आह्वान किया।

Tags

Next Story