UP Election 2022 : सीएम योगी बोले- यूपी को गुंडाराज और माफिया से मुक्त कराया, सपा-बसपा होती तो भूखा रह जाता गरीब, जानिये वजह?

UP Election 2022 : सीएम योगी बोले- यूपी को गुंडाराज और माफिया से मुक्त कराया, सपा-बसपा होती तो भूखा रह जाता गरीब, जानिये वजह?
X
उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने हमीरपुर में दो स्थानों पर जनसभाएं की। उन्होंने पांच साल में हुए विकास कार्यों का हवाला देकर बीजेपी को भारी बहुमत से जीत दिलाने की अपील की।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश में तीसरे चरण के चुनाव के लिए आज हमीरपुर में रैली की। उन्होंने इस दौरान लोगों को जहां डबल इंजन की सरकार के कार्यों को सामने रखा, वहीं सपा-बसपा पर भी प्रहार किए। सीएम योगी ने कहा कि प्रदेश में भारी बहुमत से बीजेपी को जीतने के लिए भारी मात्रा में वोट करें।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हमीरपुर के राठ में जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने कहा कि आज से पांच साल पहले उत्तर प्रदेश में केवल गुंडागर्मी और माफियाराज का साम्राजय था। बच्चियां और बेटियां घरों से बाहर नहीं निकल पाती थी। युवाएं अपने भविष्य को लेकर चिंता महसूस करता था।

उन्होंने कहा कि बीजेपी ने जहां पांच साल में यूपी की तस्वीर को बदल दिया है। गुंडे से प्रदेश के बाहर या जेल के भीतर हैं। कब्जाई जमीनों को भी मुक्त कराया है। कोरोना काल में भी गरीबों को भूखा नहीं होने दिया। प्रदेश में सड़कों का जाल बिछाया जा रहा है तो वहीं रेलमार्ग पर भी निर्माण कार्य चल रहे हैं।

उन्होंने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में प्रदेश के गरीबों को अपना आवास भी दिए जा रहे हैं। किसानों के खातों में 12 हजार रुपये पहुंच रहे हैं। यहां जिले के हर घर जल योजना में 11 हजार 682 घरों में कनेक्शन दिए। उन्होंने तमाम अन्य विकास कार्योँ का उल्लेख किया और साथ ही आगे कराए जाने वाले कार्यों को भी सामने रखा। उन्होंने भरुआ सुमेरपुर, हमीरपुर में भी जनसभा की और लोगों से बीजेपी के पक्ष में वोट की अपील की।

Tags

Next Story