UP Election 2022 : सीएम योगी बोले- यूपी को गुंडाराज और माफिया से मुक्त कराया, सपा-बसपा होती तो भूखा रह जाता गरीब, जानिये वजह?

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश में तीसरे चरण के चुनाव के लिए आज हमीरपुर में रैली की। उन्होंने इस दौरान लोगों को जहां डबल इंजन की सरकार के कार्यों को सामने रखा, वहीं सपा-बसपा पर भी प्रहार किए। सीएम योगी ने कहा कि प्रदेश में भारी बहुमत से बीजेपी को जीतने के लिए भारी मात्रा में वोट करें।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हमीरपुर के राठ में जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने कहा कि आज से पांच साल पहले उत्तर प्रदेश में केवल गुंडागर्मी और माफियाराज का साम्राजय था। बच्चियां और बेटियां घरों से बाहर नहीं निकल पाती थी। युवाएं अपने भविष्य को लेकर चिंता महसूस करता था।
2017 के पहले सपा, बसपा के लोग अंधेरे में रहने के आदी थे इसलिए बिजली नहीं देते थे। वह रात के अंधेरों में यहां के संसाधनों पर डकैती डालते थे इसलिए बिजली नहीं देते थे लेकिन आज चोरी-अराजकता नहीं है: हमीरपुर के सदर निर्वाचन क्षेत्र से उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ pic.twitter.com/wpFIRZDv9n
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 16, 2022
उन्होंने कहा कि बीजेपी ने जहां पांच साल में यूपी की तस्वीर को बदल दिया है। गुंडे से प्रदेश के बाहर या जेल के भीतर हैं। कब्जाई जमीनों को भी मुक्त कराया है। कोरोना काल में भी गरीबों को भूखा नहीं होने दिया। प्रदेश में सड़कों का जाल बिछाया जा रहा है तो वहीं रेलमार्ग पर भी निर्माण कार्य चल रहे हैं।
कोरोना के समय मुफ्त राशन दिया। 2017 के पहले यही राशन SP के गुर्गे खा जाते थे या बहनजी का हाथी डकार जाता था। बहनजी के हाथी का पेट इतना बड़ा है कि पूरे उत्तर प्रदेश के गरीबों का राशन उसमें समा जाए तभी उसका पेट न भरे: सदर निर्वाचन क्षेत्र से उत्तर प्रदेश के CM योगी आदित्यनाथ,हमीरपुर pic.twitter.com/ftK8C12opk
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 16, 2022
उन्होंने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में प्रदेश के गरीबों को अपना आवास भी दिए जा रहे हैं। किसानों के खातों में 12 हजार रुपये पहुंच रहे हैं। यहां जिले के हर घर जल योजना में 11 हजार 682 घरों में कनेक्शन दिए। उन्होंने तमाम अन्य विकास कार्योँ का उल्लेख किया और साथ ही आगे कराए जाने वाले कार्यों को भी सामने रखा। उन्होंने भरुआ सुमेरपुर, हमीरपुर में भी जनसभा की और लोगों से बीजेपी के पक्ष में वोट की अपील की।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS