UP Election 2022 : सीएम योगी ने अखिलेश यादव पर कसा तंज, बोले- नई हवा, वही सपा... जानिये और क्या कहा?

UP Election 2022 : सीएम योगी ने अखिलेश यादव पर कसा तंज, बोले- नई हवा, वही सपा... जानिये और क्या कहा?
X
सीएम योगी आदित्यनाथ और सपा प्रमुख अखिलेश यादव के बीच रोजाना एक-दूसरे पर तीखे तंज कसे जा रहे हैं। कभी 'गर्मी' और 'चर्बी' तो कभी 'परिवारवाद' और कभी 'बाबा' के शब्दों को इस्तेमाल करके एक दूसरे पर प्रहार कर रहे हैं।

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने पूरनपुर पीलीभीत (Puranpur Pilibhit) से चुनावी रैली करके बीजेपी (BJP) को भारी बहुमत से जीत दिलाने का आह्वान किया। इस दौरान सीएम योगी ने जहां उनके शासन में कराए विकास कार्यों को विस्तार से सामने रखा, वहीं सपा प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) पर भी तंज कसे। साथ ही पूर्व सरकारों पर भी गंभीर आरोप लगाए।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कोरोना वैक्सीन के नाम पर गुमराह करने वालों की बात जनता नहीं मानती तो क्या जिंदगी बच जाती। महामारी में भी गरीब को भूखा नहीं रहने दिया। पिछली सरकार में किसान आत्महत्या करता था और गरीब भी भूखमरी से मरता था।

सीएम योगी ने कहा कि पिछली सरकारों में अपराधी पूरी तरह से सत्ता पर हावी था। हिस्ट्रीशीटर ही कानून का संचालन करते थे। प्रदेश में जंगलराज की स्थिति थी। 2017 से पहले प्रदेश में अराजकता थी, लेकिन हमारी सरकार बनने के बाद हमने इस स्थिति को बदल दिया है। आज प्रदेश में हर तरफ विकास दिखाई देता है। हर वर्ग के लिए काम किया जा रहा है। रोजगार मिल रहा है और धार्मिक स्थलों व पर्यटन क्षेत्रों के विकास होने की भी बात कही।

सीएम योगी आदित्यनाथ ने सपा प्रमुख अखिलेश यादव पर तंज भी कसा। उन्होंने कहा कि नई हवा है, लेकिन सपा वही है। ऐसे में जनता सपा को वोट न दें, नहीं तो फिर से अराजक तत्व आ जाएंगे। उन्होंने बीजेपी को भारी संख्या में मतदान करने की अपील की ताकि प्रदेश के विकास में किसी प्रकार की अड़चन नहीं आ सके।

Tags

Next Story