UP Election 2022 : करहल सीट पर एसपी सिंह और अखिलेश यादव के बीच रहेगा मुकाबला, कांग्रेस ने अपने प्रत्याशी से नहीं कराया नामांकन

UP Election 2022 : करहल सीट पर एसपी सिंह और अखिलेश यादव के बीच रहेगा मुकाबला, कांग्रेस ने अपने प्रत्याशी से नहीं कराया नामांकन
X
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक काग्रेस हाईकमान ने करहल विधानसभा सीट से सपा प्रमुख अखिलेश यादव के खिलाफ प्रत्याशी न लड़ाने का फैसला किया है।

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election 2022) के लिए सियासत के केंद्र बिंदु बने मैनपुरी की करहल सीट (Karhal Assembly Seat) पर मुख्य मुकाबला बीजेपी (BJP) प्रत्याशी एसपी सिंह बघेल (SP Singh Baghel) और सपा प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) के बीच ही रहेगा। कांग्रेस ने करहल विधानसभा सीट से अपने प्रत्याशी का नामांकन नहीं होने दिया है। उधर, सपा (Samajwadi Party) ने भी अमेठी (Amethi) और रायबरेली (Rae Bareli) को वॉकओवर देने का निर्णय किया है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक समाजवादी पार्टी ने करहल विधानसभा क्षेत्र से सपा प्रमुख अखिलेश यादव को प्रत्याशी बनाया तो कांग्रेस हाईकमान ने इस सीट से प्रत्याशी को न लड़ाने का फैसला किया। कांग्रेस के प्रदेश कार्यालय से करहल सीट से प्रत्याशी ज्ञानवती यादव को फोन करके इस बाबत निर्देश दिए गए हैं। कांग्रेस के प्रदेश महासचिव प्रकाश प्रधान का कहना है कि सपा भी अमेठी और रायबरेली में कांग्रेस प्रत्याशियों के सामने उम्मीदवार नहीं उतारे हैं। ऐसे में कांग्रेस चाहती है कि करहल सीट से बीजेपी को शिकस्त दी जाए।

बता दें कि करहल विधानसभा सीट से केंद्रीय राज्य मंत्री डॉक्टर एसपी सिंह बघेल ने कल ही नामांकन पत्र दाखिल किया है। उन्होंने अखिलेश यादव से मुकाबले के सवाल पर कहा था कि अखिलेश यादव ने भी मेरे ख़िलाफ़ नामांकन किया है। किसी को हल्का ना आंका जाए। वोट की चोट को अच्छे-अच्छे नहीं झेल पाएं हैं। मैं सभी शोषित, पीड़ित वंचित लोगों से अपील करता हूं कि सब लोग एक होकर आ जाए फिर हमेशा के लिए यहां से गुंडागर्दी को समाप्त करते हैं।

उधर, सपा प्रभारी अखिलेश यादव ने कल नामांकन पत्र ही भरा था। उन्होंने भी कहा था कि 'करहल विधानसभा क्षेत्र घर के पास का घर है, नेताजी और समाजवादी पार्टी का करहल से पुराना रिश्ता रहा है। यहां के लोगों ने हमेशा एक सकारात्मक राजनीति को आगे बढ़ाया है और मुझे उम्मीद है कि यहां के लोग नकारात्मक राजनीति करने वालों को हराएंगे।'

अखिलेश यादव ने नामांकन भरने से पहले ट़्वीट भी किया। उन्होंने लिखा, 'ये 'नॉमिनेशन' एक 'मिशन' है क्योंकि यूपी का ये चुनाव प्रदेश और देश की अगली सदी का इतिहास लिखेगा! आइए प्रोग्रेसिव सोच के साथ सकारात्मक राजनीति के इस आंदोलन में हिस्सा लें… नकारात्मक राजनीति को हराएं भी, हटाएं भी!! जय हिन्द!!!'

Tags

Next Story