UP Election 2022: 'भारत में रहना तो राधे-राधे कहना' बयान देकर बीजेपी प्रत्याशी मयंकेश्वर घिरे, निर्वाचन आयोग ने की यह कार्रवाई

UP Election 2022: भारत में रहना तो राधे-राधे कहना बयान देकर बीजेपी प्रत्याशी मयंकेश्वर घिरे, निर्वाचन आयोग ने की यह कार्रवाई
X
रायबरेली की तिलाई विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी प्रत्याशी मयंकेश्वर शरण सिंह का वीडियो सामने आया था, जिस पर निर्वाचन आयोग ने कार्रवाई की है। पढ़िये पूरा मामला...

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में जहां सत्ता और विपक्ष के बीच जुबानी जंग चल रही है, वहीं विवादित बयान भी सामने आ रहे हैं। सबका प्रयास यही है कि किसी भी तरह मतदाता को अपने पक्ष में कर लिया जाए। इसी कड़ी में रायबरेली से तिलाई विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे बीजेपी प्रत्याशी मयंकेश्वर शरण सिंह का विवादित बयान सामने आया है। बताया जा रहा है कि उनके एक वीडियो का संज्ञान लेते हुए निर्वाचन आयोग ने शरण सिंह के 24 घंटे तक चुनाव प्रचार पर रोक लगा दी है। उन पर सांप्रदायिक टिप्पणी का आरोप है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक भारतीय जनता पार्टी से तिलाई विधानसभा चुनाव क्षेत्र से मयंकेश्वर शरण सिंह चुनाव मैदान में हैं। उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। निर्वाचन आयोग की ओर से कहा गया है कि मयंकेश्वर शरण सिंह का वीडियो सामने आया है, जिसमें उनकी टिप्पणी गैर-जिम्मेदाराना के साथ ही उकसाने वाली है। इससे समाज में धार्मिक सद्भाव बिगड़ सकता है। ऐसे में उनके खिलाफ आज से अगले 24 घंटे तक उन पर चुनाव प्रचार करने पर प्रतिबंध लगा दिया है।

यह दिया था बयान

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रायबरेली की तिलाई विधानसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी मयंकेश्वर शरण सिंह का जो वीडियो सामने आया है, उसमें यह बोलते हुए दिखाई दे रहे हैं कि भारत में रहना है तो राधे-राधे कहना होगा। नहीं तो बंटवारे के दौरान जैसे लोग पाकिस्तान गए थे, आप भी जा सकते हैं, आपकी यहां जरूरत नहीं है। बता दें कि मयंकेश्वर शरण सिंह वर्तमान विधायक हैं। उन्होंने 2017 में चुनाव जीता था। यूपी में कुल सात चरण के चुनाव होंगे और नतीजे दस मार्च को आएंगे।

Tags

Next Story