UP Election 2022 : मेरठ में आरएलडी प्रभारी जयंत चौधरी बोले- मुझे हेमा मालिनी नहीं बनना, बताई यह वजह...

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के प्रचार अभियान में जुटे राष्ट्रीय लोकदल पार्टी के प्रमुख जयंत चौधरी भी बीजेपी पर ताबड़तोड़ प्रहार कर रहे हैं। आज उन्होंने मेरठ में जनसंवाद किया। यहां उन्होंने मथुरा से बीजेपी सांसद हेमा मालिनी को लेकर बयान भी दिया। उधर, मेरठ में समाजवादी पार्टी के विधायक रफीक अंसारी ने भी बीजेपी सरकार पर निशाना साधा।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आरएलडी प्रमुख जयंत चौधरी ने सांसद हेमा मालिनी पर प्रहार करते हुए कहा कि मैं हेमा मालिनी नहीं बनना चाहती, मुझे खुश करके आपको क्या मिलेगा? उन्होंने (भाजपा ने) 7 किसानों के परिवारों के लिए क्या किया है, (अजय मिश्रा) तेनी मंत्री क्यों हैं?'
#WATCH | ...I don't want to be Hema Malini, what will you get by pleasing me?...What have they (BJP) done for the families of 7 farmers, why is (Ajay Mishra) Teni a minister?: RLD chief Jayant Chaudhary in Mathura (1.02) pic.twitter.com/qsc5liHlC4
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) February 2, 2022
सपा विधायक ने लगाए गंभीर आरोप
मेरठ के समाजवादी पार्टी के विधायक रफीक अंसारी ने बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि पिछले पांच सालों में हर थाने पर हिंदुगर्दी का बोलबाला था। मेरठ के मुसलमान और नौजवान कभी दबे नहीं हैं, लेकिन बीजेपी ने उन्हें दबाने का, खत्म करने का और कुचलने का काम किया है। हालात ठीक नहीं हैं। बीजेपी सरकार बनी तो मेरठ में गुंडे होंगे।
#WATCH | ...Meerut's Muslims, youth have never been suppressed, but they (BJP) attempted to suppress you...Circumstances are not right...If their govt is formed, there will be goons in Meerut: Rafiq Ansari, SP MLA, Meerut (1.02) pic.twitter.com/BmzjWgDUS8
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) February 2, 2022
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS