UP Election 2022 : सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा- बीजेपी ने किसानों का अपमान किया, जयंत बोले- हमें नफरत फैलाने वालों से करना है मुकाबला

UP Election 2022 : सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा- बीजेपी ने किसानों का अपमान किया, जयंत बोले- हमें नफरत फैलाने वालों से करना है मुकाबला
X
समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव और जयंत चौधरी गाजियाबाद में किया संयुक्त प्रेसवार्ता। उन्होंने आज भी लाल पोटली दिखाकर लोगों से अन्न संकल्प लेने का आह्वान किया।

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election 2022) के पहले चरण की मतदान प्रक्रिया दस फरवरी को होगी, जिसके मद्देनजर राजनीतिक दलों ने पूरी ताकत झोंक दी है। बीजेपी (BJP) से कड़े मुकाबले में खड़ी सपा (Samajwadi Party) भी जीत का दावा कर रही है। सपा प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) के साथ ही गठबंधन के साथी आरएलडी जयंत चौधरी (Jayant Chaudhary) भी संयुक्त रूप से बोलकर बीजेपी पर हमला कर रहे हैं। आज दोनों नेताओं ने गाजियाबाद (Ghaziabad) में पत्रकारवार्ता करके किसान आंदोलन को लेकर भी जमकर प्रहार किया।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी ने किसानों का अपमान किया। मोदी शासन में भी अन्नदाता परेशान रहे हैं। उन्होंने कहा कि किसानों को एक साल तक अपनी मांगों को लेकर सड़कों पर रहे। उन्होंने मुजफ्फरनगर की तरह आज भी लाल पोटली दिखाई। उन्होंने जयंत चौधरी के साथ लाल पोटली को भी थमाकर दिखाया कि जो भी किसानों के हितों के लिए काम करना चाहते हैं तो अन्न संकल्प जरूर लें। कहा कि जिस घर का दरवाजा वो (अमित शाह) बजाएं या डोर-टू-डोर कैंपेन में वो जाएं तो उन्हें लाल सिलेंडर जरूर दिखाएं कि जिस समय वे सरकार में आए थे, उस समय सिलेंडर की कीमत क्या थी और आज क्या है।

अखिलेश यादव ने कहा कि सपा सरकार बनने पर समाजवादी कैंटीन, समाजवादी किराना स्टोर स्थापित किए जाएंगे। जहां गरीब श्रमिकों, राहगीरों, बेघरों को सस्ती दरों पर राशन और अन्य वस्तुएं मिल सकेंगी। इस कैंटीन में 10 रुपये में थाली की व्यवस्था की जाएगी। उन्होंने इस दोरान बीजेपी ने कोरोना महामारी को लेकर राजनीति करने का भी आरोप लगाया।

आरएलडी प्रमुख जयंत चौधरी ने कहा कि उत्तर प्रदेश चुनाव में फैसला मतदाताओं को करना है। एक तरफ वो सरकार है, जो किसानों को दबाना चाहती है, जहां कोई सुनवाई नहीं होती, जहां कोई वादा पूरा नहीं होता और दूसरी तरफ RLD और सपा का प्रयास है। हमें मुकाबला झूठ और नफरत फैलाने वाले लोगों से करना है।

इससे पूर्व आरएलडी जयंत चौधरी ने अपने ट्वीट में लिखा, ' खुद से ज्यादा बोझ उठाकर, आसमान को लक्ष्य बनाकर, चले चलो, आगे बढ़े चलो!' बता दें कि कल अखिलेश यादव ने संयुक्त पत्रकारवार्ता में अन्न संकल्प लेकर बीजेपी पर निशाना साधा था। अखिलेश ने कहा था कि हम दोनों (अखिलेश यादव और जयंत चौधरी) किसान बेटे हैं, किसानों के लिए अंत तक लड़ेंगे। इसलिए, मैं हमेशा अपनी जेब में एक पैकेट रखता हूं - 'लाल टोपी' और 'लाल पोटली'। मैं उन्हें (भाजपा को) हराने और भगाने के लिए एक 'अन्न संकल्प' लेकर चला हूं।

अखिलेश यादव ने कहा कि मैं भाजपा को याद दिलाना चहाता हूं कि अब जब चुनाव आ गया है तो अपना संकल्प पत्र पढ़ें और देंखें कि जो वादे उन्होंने किए वह पूरे हुए या नहीं। उनका हर वादा जुमला निकला, झूठे विज्ञापन दिए। मुझे उम्मीद है कि इस बार सपा-RLD की जीत होने जा रही है। बता दें कि आज गाजियाबाद में भी सीएम योगी आदित्यानथ भी दौरा करेंगे। वे चार बजे मुरादनगर पहुंचेंगे। चुनावी घोषणा के बाद से योगी आदित्यनाथ तीन बार गाजियाबाद आ चुके हैं।

Tags

Next Story