UP Election 2022 : बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने अखिलेश यादव पर किया प्रहार, बोले- करहल में 'नेताजी' के दौरे से दिख रही सपा की जमीन डांवाडोल

UP Election 2022 : बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने अखिलेश यादव पर किया प्रहार, बोले- करहल में नेताजी के दौरे से दिख रही सपा की जमीन डांवाडोल
X
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने विरोधियों पर निशाना साधते हुए कहा कि जो नेता चरणामृत लेने का तरीका नहीं जानते, वो आज चंदन लगाकर भाषण दे रहे हैं।

भारतीय जनता पार्टी (BJP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) ने फतेहगंज (Fatehganj) में जनसभा को संबोधित करते हुए समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) पर तीखे प्रहार किए। उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव अपने पिताजी नेताजी (Mulayam Singh Yadav) को करहल ले जाकर प्रचार कराते हैं। इससे स्पष्ट है कि सपा की जमीन हिली हुई है। उन्होंने कहा कि लोग आज हमारे कार्यों का समर्थन कर रहे हैं और हमारी विचारधारा से जुड़े हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि नेताजी का कहरल ले जाने से अखिलेश ने दर्शा दिया है कि अब उत्तर प्रदेश का नहीं, बल्कि अपनी विधानसभा का चुनाव लड़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव भी यहां जीत हासिल नहीं कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि राम मंदिर का निर्माण कार्य बेहद तेजी से चला रहा है। राम मंदिर निर्माण को लेकर लोगों को सदियों से इंतजार था। हमने भी संकल्प लिया था कि राम मंदिर का निर्माण बनेगा। आज लाखों करोड़ों लोग हमारे साथ हैं।

उन्होंने कहा कि आज विरोधी दल के नेता वोट मांगने आए तो पूछना कि बीजेपी शासन से पहले जो दुर्दशा की थी, आप किस लिए वोट मांगने आए हो। उन्होंने सपा सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि उन्हें भी वोट क्यों दे, जिन्होंने रामभक्तों पर गोलियां चलाई गईं थीं। जेपी नड्डा ने आगे कहा कि चरणामृत लेने का तरीका नहीं जानते, वो आज चंदन लगाकर भाषण दे रहे हैं।

जेपी नड्डा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के संकल्प से हमारे काशी विश्वनाथ जी का जीर्णोद्धार हुआ और कॉरिडोर बना है। इस कॉरिडोर से दुनिया भर के भक्तों को सीधे गंगा स्नान करके काशी विश्वनाथ के दर्शन का भी मौका मिलेगा। उन्होंने प्रदेश में 2014 से पहले 15 मेडिकल कॉलेज थे, लेकिन अब 59 हैं। पीएम मोदी के नेतृत्व में सीएम योगी ने अनेकों विकास कार्य भी कराए हैं।

बता दें कि करहल विधानसभा क्षेत्र में दौरा करने सपा संरक्षक और अखिलेश यादव के पिता मुलायम सिंह यादव कल दौरे पर थे। करहल से अखिलेश यादव स्वयं चुनाव लड़ रहे हैं, जबकि बीजेपी से प्रोफेसर एसपी सिंह बघेल चुनावी मैदान में हैं। तीसरे चरण में 20 मार्च को भी यहां चुनाव होना है।

Tags

Next Story