UP Election 2022 : जेपी नड्डा ने अखिलेश यादव को गैरजिम्मेदार नेता बताया, सपा से आतंकियों के संबंध का आरोप लगाकर पूछा यह सवाल?

भारतीय जनता पार्टी (BJP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) आज पांचवें चरण (UP Election Phase 5) के चुनाव प्रचार के लिए यूपी दौरे पर हैं। वे प्रतापगढ़ (Pratapgarh) के मदन मोहन विद्यालय के बाद प्रयागराज (Prayagraj) के फूलपुर में रैली को संबोधित करेंगे। इसके बाद प्रयागराज में ही मानस हाल के सभागार में जनसभा भी करेंगे। जेपी नड्डा ने इससे पूर्व पत्रकारवार्ता रैली की, जिसमें उन्होंने सपा (Samajwadi Party) प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) पर तीखे हमले बोले।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि 2007 को गोलघर गोरखपुर में सीरियल बम ब्लास्ट हुए थे। इसके साथ लखनऊ, अयोध्या और वाराणसी में एक साथ सीरियल ब्लास्ट हुए थे। आतंकी संगठन हरकत उल जिहाद इस्लामी और इंडियन मुजाहिद्दीन ने इसकी जिम्मेदारी ली थी। इसमें तारिक काजमी और खालिद मुजाहिद को पकड़ा गया था।
उन्होंने कहा कि अखिलेश जी ने मुख्यमंत्री रहते हुए सामाजिक सद्भाव के नाम पर आतंकियों केस वापस ले लिए। इलाहाबाद ने इसकी इजाजत नहीं दी तो केस चला और आतंकियों को कारावास की सुजा सुनाई गई। उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव जी को इस बात पर आपत्ति नहीं की कि सत्ता पाने के लिए उत्तर प्रदेश को विनाश के रास्ते पर ले जाएं। उन्होंने कहा, 'मैं अखिलेश जी से पूछता हूं कि प्रदेश के मुख्यमंत्री होते हुए आपने आतंकवादियों की रक्षा की और संविधान की धज्जियां क्यों उड़ाई?' उन्होंने अखिलेश यादव से जवाब भी मांगा कि समाजवादियों का आतंकवादियों से रिश्ता क्या है?
यही नहीं जेपी नड्डा ने अखिलेश यादव को गैरजिम्मेदार नेता भी बता दिया। उन्होंने कहा, 'वैक्सीनेशन को लेकर अखिलेश जी ने उत्तर प्रदेश की जनता को गुमराह करने में कोई कसर नहीं छोड़ी थी। अखिलेश एक गैर जिम्मेदार नेता हैं, ये मानवता के साथ मजाक कर सकते हैं। इनको गद्दी और कुर्सी के सिवाय किसी से प्रेम नहीं है।'
जेपी नड्डा ने कहा कि आज उत्तर प्रदेश में चौथे चरण का चुनाव हो रहा है। जनता के प्रति बेहद उत्साह दिख रहा है। उन्होंने कहा कि लोगों ने मन बना लिया है कि बीजेपी को भारी बहुमत से जीत दिलाएंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश की धरती पर जो कार्य किया है, उसके प्रति मुहर लगाकर जनता बीजेपी सरकार बनाने के लिए वोट कर रहे हैं। क
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS