UP Election 2022 : डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य बोले- करहल से जब्त हो जाएगी अखिलेश की जमानत, केंद्रीय मंत्री गडकरी और प्रदेशाध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने भी भरी हूंकार

Uttar Pradesh Assembly Election 2022 : उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य (Deputy CM Keshav Prasad Maurya) ने आज समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के गढ़ में जाकर बीजेपी प्रत्याशी एसपी सिंह बघेल (SP Singh Baghel) के लिए जनसमर्थन मांगा तो वहीं केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) ने लखनऊ (Lucknow) में जनसभा करके विपक्ष को घेरा। इसके अलावा बीजेपी के प्रदेशाध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह (Swatantra Dev Singh) ने भी हमीरपुर, चरखारी और महोबा विधानसभा का दौरा कर जनसंपर्क किया।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य आज मैनपुरी के नगर पंचायत बरनाहल में करहल विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी प्रोफेसर एसपी सिंह बघेल के समर्थन में पहुंचे। उन्होंने कहा कि इस जनसभा में उमड़ी भीड़ ने साबित कर दिया है कि यहां एकतरफा चुनाव होने जा रही है। उन्होंने कहा कि दस मार्च को यूपी में प्रचंड बहुमत से बीजेपी सरकार बनेगी। इस दौरान उन्होंने सपा और बसपा समेत तमाम विरोधी दलों पर भी निशाना साधा। कहा कि आपका जोश और जुनून देखकर कह सकता हूं कि आने वाली 20 फरवरी को आप सब के आशीर्वाद से करहल से अखिलेश यादव की जमानत जब्त होने जा रही है।
जनपद मैनपुरी के डी. पी. एस. स्कूल स्थित हेलीपैड पर आगमन पर मा0 पार्टी पदाधिकारियों द्वारा किए गए स्वागत के लिए हृदय से आभार प्रकट करता हूँ। pic.twitter.com/e1AybRUPP4
— Keshav Prasad Maurya (@kpmaurya1) February 15, 2022
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने की जनसभाएं
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने प्रयागराज और लखनऊ में भी जनसभाएं की। उन्होंने कहा कि योगी सरकार के शासन में गुंडे और माफिया प्रदेश से बाहर चले गए और जो हैं तो जेलों के भीतर हैं। उन्होंने कहा कि योगी सरकार ने विकास के नए आयाम स्थापित किए हैं। उन्होंने कहा कि प्रयागराज में हजारों करोड़ रुपये की लागत से हाईवे, रिंगरोड और एक्सप्रेस बन रहा है। फाफामऊ में गंगा पर ऐसा ब्रिज बनेगा, जिससे पूरा प्रयागराज देखा जा सकता है। उन्होंने प्रयागराज में हवा में उड़ने वाली बस चलाने की भी बात कही। उन्होंने कहा कि इसका डीपीआर तैयार हो रहा है।
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने भी लखनऊ में जनसभा करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में अपराधियों को कानून का डर नहीं लगता था और कानून के लिए सम्मान भी नहीं रखते थे। प्रदेश में योग सरकार बनने के बाद से स्थितियां बदल चुकी हैं। कानून हाथ में लेने वाले गुंडे जेल में बंद है। प्रदेश का आम आदमी इंसान बेहतर जिंदगी जी रहा है। उन्होंने भी लोगों से बीजेपी को भारी बहुमत से जीत दिलाने का आह्वान किया।
यूपी बीजेपी के अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने कही यह बात
उत्तर प्रदेश के बीजेपी अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने हमीरपुर, चरखारी और महोबा विधानसभा में जनता-जनार्दन को संबोधित कर भाजपा के लिए वोट मांगे। उन्होंने कहा कि पहले दो चरणों के चुनाव में बीजेपी भारी बहुमत पाने की राह में अग्रसर है। उन्होंने कहा कि जतना पहले से ठान रखी है कि यूपी में योगी सरकार दोबारा सत्ता पर काबिज होगी। उन्होंने कहा कि गुंडों और माफिया पर योगी सरकार की सख्ती कायम रहेगी और बहु बेटियों से लेकर व्यापारी तक सभी खुशी से जीवन बिताएंगे। यूपी भी विकास के पथ पर आगे बढ़ता रहेगा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS