UP Election 2022 : ममता बनर्जी ने अखिलेश के साथ मंच से फुटबॉल फेंकी, बोलीं- यूपी में खदेड़ा होबे... देखिये वीडियो

UP Election 2022 : ममता बनर्जी ने अखिलेश के साथ मंच से फुटबॉल फेंकी, बोलीं- यूपी में खदेड़ा होबे... देखिये वीडियो
X
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और टीएमसी प्रमुख नेता ममता बनर्जी ने अपने राज्य में विधानसभा चुनाव प्रचार करते हुए खेला होबे का नारा दिया था। आज सपा प्रमुख अखिलेश यादव के समर्थन में यूपी पहुंची ममता बनर्जी ने नया नारा दिया।

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (Uttar Pradesh Assembly Election 2022) में समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) का समर्थन करने पहुंची पश्चिम बंगाल (West Bengal) की सीएम ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) और सीएम योगी (CM Yogi Adityanath) पर तंज कसते हुए जमकर प्रहार किया। उन्होंने जनसभा के मंच से फुटबॉल फेंककर 'यूपी में खदेड़ा होबे' का नारा भी दिया। उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव की पार्टी यूपी में 300 से ज्यादा सीटें जीतेगी। उन्होंने विक्ट्री निशान भी दिखाया।

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और टीएमसी प्रमुख नेता ममता बनर्जी ने अपने राज्य में विधानसभा चुनाव प्रचार करते हुए खेला होबे का नारा दिया था। आज सपा प्रमुख अखिलेश यादव के समर्थन में यूपी पहुंची ममता बनर्जी ने नया नारा दिया। उन्होंने जनसभा के मंच पर फुटबॉल फेंककर यूपी में खदेड़ा होबे का नारा दिया। समर्थकों ने इसका तालियों की गड़गड़ाहट से स्वागत किया।

ये भी पढ़ें : ममता बनर्जी ने कहा- मोदी जी क्या अपनी पॉकेट से पैसा दिया? अखिलेश यादव ने कही यह बात

बता दें कि योगी सरकार दोबारा से सत्ता काबिज करने के प्रयास में है तो वहीं तमाम विपक्षी दल यूपी की बीजेपी सरकार को सत्ता से बाहर फैंकने के लिए लालायित हैं। ममता बनर्जी का कहना है कि उत्तर प्रदेश की जनता इन्हें अच्छे से समझ चुकी है। उन्होंने कहा कि हमारे किसान आंदोलन कर रहे थे और भाजपा के मिनिस्टर के बेटे ने किसानों को गाड़ी से कुचलकर मार दिया। इसके लिए आप माफी तो मांगिए। उन्होंने यह भी दावा किया कि वे तीन मार्च को वाराणसी भी जाऊंगी।

बता दें कि पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव में टीएमसी को दोबारा से सत्ता काबिज करने की जंग थी, लेकिन यूपी में बीजेपी की योगी सरकार शासन में है। यही कारण है कि पश्चिम बंगाल में जहां खेला होबे का नारा दिया था, वहीं अब यूपी में खदेड़ा होबे का नारा दिया गया है। इस नारा लगने से सपा समर्थक भी खुश हैं। अखिलेश यादव ने भी दावा किया कि योगी सरकार इस चुनाव के बाद सत्ता से बाहर हो जाएगी।

बीजेपी अध्यक्ष ने भी दिया था 300 प्लस का दावा

इससे पूर्व बीजेपी ने भी यूपी विधानसभा चुनाव में 300 से अधिक सीट जीतने का दावा किया था। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा था कि बीजेपी 300 से सीटें जीत हासिल करके बहुमत से सरकार बनाएगी। अब ममता बनर्जी ने भी दावा किया है कि अखिलेश यादव की सरकार भी 300 प्लस से सीटें जीतकर अपनी सरकार बनाएगी।



Tags

Next Story