UP Election 2022 : बसपा सुप्रीमो मायावती बोलीं, 'सपा-बीजेपी को वोट न दें, कांग्रेस ने भी किया धोखा', जानिये वजह?

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (Uttar Pradesh Assembly Election 2022) के दो चरणों का मतदान पूरा होने के बाद बहुजन समाजवादी पार्टी (BSP) आगामी चरण की तैयारियों में जुटी है। आज बसपा सुप्रीमो मायावती (BSP Chief Mayawati) इसी कड़ी में आज लखनऊ में रैली (Lucknow Rally) को संबोधित कर अपनी पार्टी के लिए वोट मांगे। उन्होंने समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) और भाजपा (BJP) पर जमकर निशाने साधे। उन्होंने लोगों को वजह भी बताई कि इन दोनों दलों को किसी भी कीमत पर वोट नहीं देना है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बहुजन समाजवादी पार्टी की प्रमुख मायावती ने लखनऊ में कहा कि सपा और भाजपा की बनी सरकारों में उत्तर प्रदेश की जनता अधिकांश मामलों में दुखी रही हैं। सपा के शासन में गुंडाराज और माफियाराज रहा तो वहीं बीजेपी आरएसएस संकीर्ण की सोच वाले एजेंडे को लागू करने में व्यस्त है। धर्म के नाम पर नफरत और तनाव फैलाया जा रहा है।
We must have to stop Samajwadi Party & BJP from coming to power in UP. BJP Govt has been busy in implementing its casteist & capitalist policies & the narrow-minded agenda of RSS. There has an environment of hatred & tension in the name of religion: BSP chief Mayawati in Lucknow pic.twitter.com/60jlDGJC2m
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) February 16, 2022
उन्होंने कहा कि हमें उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी और बीजेपी को सत्ता में आने से रोकना होगा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने जहां संविधान निर्माता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर को भारत रत्न से सम्मानित नहीं किया। कांग्रेस दलित और पिछड़ा वर्ग के हित में कार्य करने का दावा करती है, लेकिन इन्हें केवल वोट बैंक समझते हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सच्चाई यही है कि चुनाव जीतने के बाद दलितों और पिछड़ा वर्ग को भूल जाते हैं।
मायावती ने कहा कि कांग्रेस इसी विचारधारा की वजह से आज न केवल उत्तर प्रदेश बल्कि केंद्र की राजनीति से भी लगभर बाहर हो चुकी है। मायावती ने लोगों से आह्वान किया कि बसपा ही एकमात्र पार्टी है, जो सभी वर्गों के लिए काम करेगी। उन्होंने अपनी पार्टी को भारी बहुमत से वोट देने की अपील की है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS