UP Election Six Phase Voting Update: 10 जिलों की 57 सीटों पर वोटिंग खत्म, कुल 55.79 प्रतिशत हुआ मतदान

UP Assembly Election Six Phase Voting Updates: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के छठे चरण के लिए आज सुबह 7 बजे से वोटिंग शुरू हुई और शाम 6 बजे तक जारी रही। 10 जिलों बलिया, बलरामपुर, सिद्धार्थ नगर, महाराजगंज, बस्ती, संतकबीरनगर, गोरखपुर, कुशीनगर, अंबेडकर और देवरिया की 57 विधानसभा सीटों पर मतदान खत्म हो चुका है। अब अगला और अंतिम 7वें चरण का मतदान होगा। इस चरण में 676 उम्मीदवार चुनावी मैदान में थे। जिनकी किस्मत का फैसला 2,14,62,816 मतदाताओं ने कर दिया है। 10 मार्च को परिणामों का इंतजार किया जा रहा है।
UP Assembly Election Six Phase Voting Updates....
उत्तर प्रदेश में 6वें चरण में 10 जिलों की 57 विधानसभा सीटों पर कुल 55.79 फीसदी मतदान हुआ है।
उत्तर प्रदेश के 10 जिलों वोटिंग प्रतिशत- ( 5 बजे तक 53.31 प्रतिशत हुआ मतदान)
1-बलिया (51.81 प्रतिशत), 2-बलरामपुर (48.53 प्रतिशत), 3-सिद्धार्थनगर (49.77 प्रतिशत), 4-महाराजगंज (57.38 प्रतिशत), 5-बस्ती (54.34 प्रतिशत), 6- संतकबीर नगर (51.21 प्रतिशत), 7-गोरखपुर (53.89 प्रतिशत), 8-कुशीनगर (55 प्रतिशत), 9-अंबेडकर नगर (58.33 प्रतिशत), 10-देवरिया (51.50 प्रतिशत)
मंत्री जय प्रताप सिंह बोले- 300 से अधिक सीटें जीतेंगे
उत्तर प्रदेश में राज्य के मंत्री जय प्रताप सिंह ने विधानसभा चुनाव के छठे चरण में सिद्धार्थनगर में मतदान किया। मंत्री जय प्रताप सिंह ने कहा कि हम 300 से ज़्यादा सीटें लाएंगे।
ओम प्रकाश राजभर ने वोट डाला
सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने विधानसभा चुनाव के छठे चरण में बलिया में मतदान किया।
आरपीएन सिंह ने कुशीनगर में अपना वोट डाला
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के छठे चरण में हाल ही में भाजपा में शामिल हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री आरपीएन सिंह ने कुशीनगर के एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला।
बीजेपी निषाद के बेटे को कुछ भी बना सकती है
पत्रकारों ने निषाद पार्टी के संस्थापक संजय निषाद से पूछा कि उत्तर प्रदेश में बीजेपी सत्ता में आ गई तो आपको कैबिनेट पद मिलेगा। इस पर संजय निषाद ने कहा कि जब बीजेपी एक साधारण चायवाले के बेटे को पीएम बना सकती है, तो पार्टी निषाद के बेटे को कुछ भी बना सकती है।
रवि किशन का दावा- हम गोरखपुर मंडल की सभी 9 सीटें जीतेंगे
गोरखपुर से बीजेपी सांसद रवि किशन ने कहा कि हम गोरखपुर मंडल की सभी 9 सीटें जीतेंगे। पूर्वांचल क्षेत्र में मतदान ऐतिहासिक होगा। बीजेपी को 300 से ज्यादा सीटें मिलेंगी। राम मंदिर का निर्माण कार्य चल रहा है। अब यूपी की जनता ने यहां 'राम राज्य' स्थापित करने का फैसला किया है।
इस बार 300 पार
गोरखपुर में निषाद पार्टी के संस्थापक संजय निषाद ने अपना वोट डाला। बीजेपी से गठबंधन करने वाले एमएलसी संजय निषाद ने कहा कि इस बार 300 पार। हम 300 से ज्यादा सीटें जीतेंगे।
आज लोकतंत्र का सबसे बड़ा दिन
भाजपा सांसद जगदंबिका पाल ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के छठे चरण में सिद्धार्थनगर के एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला। इसके बाद उन्होंने कहा कि आज लोकतंत्र का सबसे बड़ा दिन है, मेरी सबसे अपील है कि मतदान करें।
भाजपा उम्मीदवार सतीश चंद्र द्विवेदी ने वोट डाला
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवार सतीश चंद्र द्विवेदी ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के छठे चरण में सिद्धार्थनगर में मतदान किया।
सीएम योगी के खिलाफ चुनाव लड़ रहीं एसपी उम्मीदवार शुभावती शुक्ला ने वोट डाला
गोरखपुर सदर विधानसभा सीट से सीएम योगी आदित्यनाथ के खिलाफ चुनाव लड़ रही समाजवादी पार्टी की उम्मीदवार शुभावती शुक्ला ने उत्तर प्रदेश चुनाव 2022 के छठे चरण में अपना वोट डाला।
मुझे विश्वास है भारतीय जनता पार्टी चुनाव जीतेगी
उत्तर प्रदेश के मंत्री उपेंद्र तिवारी फेफना विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं। उन्होंने बलिया के एक मतदान केंद्र पर वोट डाला। इसके बाद तिवारी ने कहा कि मुझे विश्वास है कि इस चुनाव में फिर से भारतीय जनता पार्टी जीतेगी।
शिव प्रताप शुक्ला का दावा- 300 पार सीटें हासिल करेगी बीजेपी
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के छठे चरण में गोरखपुर के सेंट एंड्रयूज इंटर कॉलेज में बीजेपी सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री शिव प्रताप शुक्ला ने अपने परिवार के साथ वोट डाला। इसके बाद पत्रकारों से बातचीत के दौरान शिव प्रताप शुक्ला ने दावा किया कि भारतीय जनता पार्टी 300 से अधिक सीटें हासिल करेगी।
सीएम योगी बोले- पीएम मोदी के नेतृत्व में बीजेपी रिकॉर्ड बनाएगी
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वोट डालने के बाद कहा ने कहा कि मुझे उम्मीद है कि लोग बड़ी संख्या में मतदान करेंगे। पीएम मोदी के नेतृत्व में बीजेपी रिकॉर्ड बनाएगी और 300 सीटें जीतने के अपने लक्ष्य की ओर बढ़ेंगे। हम 80 प्रतिशत से अधिक सीटें जीतेंगे। विकास और सुरक्षा के लिए वोट करें, बीजेपी को वोट दें।
आनंद स्वरूप शुक्ला का दावा- बीजेपी 350 से अधिक सीटें जीतेगी
बलिया से चुनाव लड़ रहे यूपी के मंत्री आनंद स्वरूप शुक्ला ने विधानसभा चुनाव के छठे चरण में वोट डाला। इसके बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए शुक्ला ने कहा कि मैं जनता से मतदान करने की अपील करता हूं। प्रदेश में बीजेपी और योगी आदित्यनाथ की लहर है। हमें विश्वास है कि हम 350 से अधिक सीटें जीतेंगे, वे कहते हैं।
सीएम योगी आदित्यनाथ ने वोट डाला
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश चुनाव के छठे चरण के लिए गोरखपुर के प्राथमिक विद्यालय गोरखनाथ कन्या नगर क्षेत्र में वोट डाला।
आपका 1 वोट यूपी को भारत की नंबर 1 अर्थव्यवस्था बना देगा
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश चुनाव 2022 के छठे चरण के लिए अपना वोट डालने से पहले गोरखपुर के गोरखनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना की। इसके बाद सीएम योगी ने कहा कि उत्तर प्रदेश चुनाव 2022 अपने निर्णायक चरण में पहुंच गया है। आपने पिछले 5 वर्षों में एम्स के उद्घाटन से लेकर कुशीनगर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे तक विकासात्मक परियोजनाएं देखी हैं... अब समय आ गया है कि हम और आतंकवाद का समर्थन करने वाले लोगों के बारे में निर्णय लें। आपका 1 वोट यूपी को भारत की नंबर 1 अर्थव्यवस्था बना देगा।
बलिया 7 विधानसभा सीटें
1-रसड़ा, 2-बेल्थरा रोड, 3- सिकन्दरपुर, 4- बांसडीह, 5- फेफना, 6-बलिया नगर, 7- बैरिया
बलरामपुर 4 विधानसभा सीटें
1-तुलसीपुर,2- गैसड़ी,3- उतरौला, 4- बलरामपुर
सिद्धार्थनगर 5 विधानसभा सीटें
1- शोहरतगढ़, 2-कपिलवस्तु, 3- बांसी, 4-इटवा, 5- डुमरियागंज
महाराजगंज 5 विधानसभा सीटें
1-फरेंदा, 2-नौतनवा, 3-सिसवा, 4-महराजगंज, 5-पनियरा
बस्ती 5 विधानसभा सीटें
1- हर्रैया, 2- कप्तानगंज, 3- रुधौली, 4-बस्ती सदर, 5- महादेवा (एस.सी.)
संत कबीरनगर 3 विधानसभा सीटें
1-खलीलाबाद, 2-मेहदावल, 3-धनघटा
गोरखपुर 9 विधानसभा सीटें
1- कैम्पियरगंज 2- पिपराईच, 3- गोरखपुर नगरीय, 4- गोरखपुर ग्रामीण, 5- सहजनवा, 6- खजनी, 7- चौरीचौरा, 8- बांसगांव, 9- चिल्लूपार,
कुशीनगर 7 विधानसभा सीटें
1- खड्डा, 2- पडरौना, 3-तमकुहीराज,4-फाजिलनगर, 5-कुशीनगर, 6- हाटा,7-रामकोला,
अंबेडकर 5 विधानसभा सीटें
1-कटेहरी,2-टांडा,3-आलापुर,4-जलालपुर, 5-अकबरपुर,
देवरिया 7 विधानसभा सीटें
1-रुद्रपुर, 2-देवरिया, 3-पथरदेवा,4-रामपुर कारखाना, 5-भाटपाररानी, 6-सलेमपुर, 7-बरहज,
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी हैं चुनावी मैदान में
आपको बता दें कि छठे चरण में पूर्वांचल के अंबेडकरनगर से गोरखपुर तक की सीटों पर सियासी संग्राम हो रहा है। जहां से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ खुद भी चुनावी मैदान में है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की असल परीक्षा इसी चरण में होनी है, क्योंकि ये सीएम योगी का सियासी गढ़ माना जाता है। वहीं समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी ने पूर्वांचल में भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ जबरदस्त घेराबंदी कर रखी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS