UP Election 2022: पीएम मोदी बोले- अपराधी को जेल न भेजें तो क्या महल में भेज देंगे? योगी सरकार के विकास कार्यों को गिनाकर विपक्ष पर किए कड़े प्रहार

UP Election 2022: पीएम मोदी बोले- अपराधी को जेल न भेजें तो क्या महल में भेज देंगे? योगी सरकार के विकास कार्यों को गिनाकर विपक्ष पर किए कड़े प्रहार
X
पीएम नरेंद्र मोदी ने सहारनपुर के रिमाउंड डिपो के मैदान के भर्ती ग्राउंड में रैली को संबोधित किया। उन्होंने चुनाव प्रचार से अब तक पहली बार फिजिकल अपीयरेंस रैली की। सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी विपक्ष पर जमकर निशाना साधा।

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (Uttar Pradesh Assembly Election 2022) के प्रथम चरण के मतदान (First Phase Voting) के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) सहारनपुर (Saharanpur) के रिमाउंड डिपो के मैदान के भर्ती ग्राउंड में रैली को संबोधित कर रहे हैं। इस दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ समेत तमाम बड़े नेता मौजूद हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि मैं यहां से प्रथम चरण के मतदाताओं की क्षमा चाहता हूं, मेरा ये फर्ज था कि चुनाव घोषित होने के बाद उनके बीच जाऊं लेकिन मैं नहीं जा पाया क्योंकि चुनाव आयोग ने कुछ मर्यादाएं रखी थीं। वर्चुअल समिट में उनसे मिल लिया था। आज लेकिन दूसरे चरण के लोगों से रूबरू करने का मौका मिल रहा है।

उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र के लोगों ने ठान लिया है, जो यूपी को विकास के नई ऊंचाई पर पहुंचाएगा, उसको ही वोट देंगे। जो यूपी को दंगा मुक्त रखेगा, उसे ही वोट देंगे। जो हमारी बहन बेटियों को भय मुक्त रखेगा, उसे ही वोट देंगे। जो अपराधियों को जेल भेजेगा, उसे ही वोट देंगे। उन्होंने कहा कि अपराधी को जेल ही भेजेंगे तो क्या महज में भेजेंगे।

पीएम मोदी ने कहा कि आज पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ विधानसभा क्षेत्रों में पहले चरण का मतदान चल रहा है। मुझे ये जानकर खुशी हुई कि ठंड में भी सुबह-सुबह लोग बहुत बड़ी कतारें लगाकर मतदान के लिए पहुंचे हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा ने यूपी चुनावों के लिए अपना जो घोषणा पत्र जारी किया है, ये घोषणा पत्र लोक कल्याण का संकल्प पत्र है। डबल इंजन की सरकार जो काम कर रही है, उसके लिए यूपी में भाजपा सरकार बहुत जरूरी है। गरीबों को पीएम आवास योजना के घर मिलते रहें, इसके लिए यूपी में भाजपा सरकार बहुत जरूरी है।

उन्होंने कहा कि गरीबों को अच्छे अस्पतालों में पांच लाख रुपये तक के इलाज की मुफ्त सुविधा मिलती रहे, इसके लिए यूपी में भाजपा सरकार बहुत जरूरी है। छोटे किसानों के खाते में पीएम किसान का पैसा सीधे उनके खाते में पहुंचता रहे, इसके लिए यूपी में भाजपा सरकार बहुत जरूरी है। गरीबों को इस महामारी के समय मुफ्त राशन मिलता रहे, इसके लिए यूपी में भाजपा सरकार बहुत जरूरी है।

पीएम मोदी ने कहा कि गरीबों को कोरोना की वैक्सीन मुफ्त लगने में दिक्कत ना हो, इसके लिए यूपी में भाजपा सरकार जरूरी है। क्योंकि ये घोर परिवारवादी लोग सरकार में होते तो वैक्सीन रास्ते में ही कहीं बिक जाती। उन्होंने कहा कि योगी जी की सरकार यूपी के अलग-अलग जिलों को अच्छी सड़कों से जोड़ रही है, कनेक्टिविटी बढ़ा रही है। गंगा एक्सप्रेसवे, दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे, दिल्ली-यमुनोत्री हाईवे, दिल्ली-सहारनपुर फोरलेन, सहारनपुर एयरपोर्ट, यूपी में इतनी तेजी से, इतने बड़े-बड़े काम पहले कभी नहीं हुए।

उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार का यह इतिहास है, यह परंपरा है कि भाजपा सरकार जो संकल्प लेती है, उसे पूरा करके दिखाती है। यह हमारी ही सरकार है, जिसने गन्ना किसानों को पहले के मुकाबले कई ज्यादा का भुगतान किया है।

इससे पूर्व सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि ऋद्धि-सिद्धि-समृद्धि से अपने आराधकों को परिपूर्ण करने वाली मां शाकुम्भरी देवी शक्तिपीठ की पावन स्थली जनपद सहारनपुर में आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन है। उन्होंने कहा कि भाजपा की डबल इंजन की सरकार में जनपद सहारनपुर बहुआयामी विकास की नई पटकथा लिख रहा है। कुछ माह पूर्व ही यहां 112 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण/शिलान्यास एवं देवबंद में ATS इकाई/कमांडो ट्रेनिंग सेंटर का शिलान्यास जनपद को 'काम भी, लगाम भी' भाव का मॉडल स्थल बना रहा है।

सीएम योगी ने कहा कि उत्तर प्रदेश की पूर्व सरकार ने सहारनपुर को माफियाओं, घोटालों और दंगों की सौगात दी थी। आपकी भाजपा सरकार ने जनपद को मां शाकुम्भरी विश्वविद्यालय, राजकीय मेडिकल कॉलेज, राजकीय महाविद्यालय, सड़कों का संजाल, आईटीआई, स्पोर्ट्स कॉलेज और 'एक जिला-एक उत्पाद' योजना आदि का उपहार दिया। फर्क साफ है।

उन्होंने कहा कि अपने अमर बलिदानियों के प्रति कृतज्ञता ज्ञापन भाजपा सरकार का संस्कार है। मां भारती की रक्षा के लिए अपना सर्वोच्च बलिदान देने वाले सहारनपुर निवासी सेना के जवान स्व. निशान्त शर्मा के नाम पर जनपद की एक सड़क का नामकरण इसी भाव की द्योतक है। हम गर्व से 'भारत माता की जय' कहते हैं।

सीएम योगी ने कहा कि सहारनपुर के 5,84,367 परिवारों के साथ प्रदेश के करोड़ों लोगों को प्रति माह मिल रही मुफ्त राशन की 'जीवन रक्षक डबल डोज' ने उन्हें बड़ा संबल प्रदान किया है। भाजपा सरकार ने विगत 05 वर्षों में उ.प्र. के गन्ना किसानों को ₹1.59 लाख करोड़ का रिकॉर्ड भुगतान कर उनके जीवन में खुशहाली लाने का कार्य किया है। अकेले सहारनपुर के गन्ना किसानों को 7,220 करोड़ रुपये का भुगतान मिला है। समयबद्ध भुगतान उन्हें आर्थिक संबल प्रदान कर रहा है।

उन्होंने कहा कि विगत पांच वर्ष में सहारनपुर में 29702 निर्धनों के 'अपना घर' का सपना पूरा हुआ है। वहीं 3,18,000 लोग आयुष्मान योजना के द्वारा पांच लाख रुपये तक मुफ्त चिकित्सा सुविधा का लाभ प्राप्त कर सकते हैं। डबल इंजन की भाजपा सरकार ने पहली कैबिनेट में पूरे प्रदेश के लघु एवं सीमांत किसानों का 36 हजार करोड़ रुपये का कर्ज माफ किया था। इसके अंतर्गत जनपद सहारनपुर के 74,392 अन्नदाता किसानों को 503.32 करोड़ रुपये की राशि का ऋण मोचन लाभ प्राप्त हुआ है।

भारी संख्या में पहुंचे लोग

पीएम मोदी की रैली में सहारनपुर की नकुड़, बेहट, सहारनपुर नगर, सहारनपुर देहात, देवबंद, गंगोह और रामपुर मनिहारन विधानसभाओं के कार्यकर्ता, बीजेपी समर्थक और आमजन भारी संख्या में उन्हें सुनने के लिए पहुंचे हैं। पूरे प्रदेश में भी रैली का वर्चुअल प्रसारण भी किया जा रहा है। स्मार्टफोन धारकों को रैली से जुड़ने के लिए पहले से लिंक भेजे गए थे। पीएम मोदी सहारनपुर रैली के बाद उत्तराखंड के श्रीनगर में रैली भी करेंगे। शाम को सात बजे गोवा के मापुसा में वर्चुअल लोगों से भी संवाद करेंगे।

Tags

Next Story