UP Election 2022: पीएम मोदी बोले- कमीशन के लिए जीने वाले परिवारवादी राष्ट्रहित के कदम नहीं उठा सकते, सपा और कांग्रेस पर लगाए बड़े आरोप

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (Uttar Pradesh Assembly Election 2022) के पांचवें चरण की मतदान प्रक्रिया के बीच आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) यूपी के दौरे पर हैं। उन्होंने आज बस्ती में जनसभा करके विपक्ष पर कड़े प्रहार किए। उन्होंने रूस और यूक्रेन (Russia Ukraine War) के बीच छिड़े युद्ध का हवाला देकर विपक्ष (Opposition) को भी जमकर घेरा। बस्ती (Basti) के बाद देवरिया (Deoria) में भी जनसभा करेंगे, जबकि वाराणसी (Varanasi) में पीएम मोदी का बूथ कार्यकर्ताओं से भी संवाद है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बस्ती की जनसभा में कहा कि आज 5वें चरण का मतदान हो रहा है। इस मतदान के साथ भाजपा-एनडीए की प्रचंड बहुमत वाली सरकार पर एक और मुहर लगने वाली है। यूपी को दंगामुक्त, गुंडामुक्त बनाने के साथ ही यूपी के विकास के लिए भी लोगों का भरपूर आशीर्वाद हमें मिल रहा है।
उन्होंने कहा कि आज चंद्रशेखर आजाद जी के बलिदान दिवस पर देश अपने सपूत को याद कर रहा है। कल बालाकोट एयर स्ट्राइक के तीन साल पूरे हुए हैं। देश ने अपनी वायुसेना के पराक्रम को याद किया। हमारे शूरवीरों ने दुश्मनों को उनके घर में ही घुसकर मारा था। उन्होंने कहा कि भारत का यह पराक्रम दिल्ली और यूपी में बैठे कुछ घोर परिवारवादियों को पसंद नहीं आता। ये लोग आज भी हमारी सेनाओं से सबूत मांगते हैं। ऐसे लोगों से यूपी की जनता को बहुत सतर्क रहना है।
उन्होंने कहा कि इस समय जो वैश्विक हालात हैं, उस पर प्रत्येक भारतीय की नजर है। भारत ने अपने प्रत्येक नागरिक की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी है। हर संकट में हमने अपने नागरिकों को सुरक्षित वापस लाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी।
पीएम मोदी ने कहा कि ऑपरेशन गंगा चलाकर हम यूक्रेन से भी हजारों भारतीयों को वापस ला रहे हैं। इसके लिए दिन रात सरकार काम कर रही है। आज का यह दौर हर भारतवासी को बड़ा संदेश दे रहा है। यह समय भारत को ज्यादा से ज्यादा ताकतवर बनाना और भारत को आत्मनिर्भर बनाने का है। यह काम घोर परिवारवादी, घोर स्वार्थी कभी नहीं कर सकते। जिन लोगों का इतिहास रक्षा सौदों में कमीशन खाने का रहा हो, वो परिवारवादी देश को मजबूत नहीं कर सकते।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS