UP Election 2022 : पीएम मोदी का कासगंज से 'परिवारवाद' पर हमला, बोले- उन्होंने केवल तिजोरियां भरी

UP Election 2022 : पीएम मोदी का कासगंज से परिवारवाद पर हमला, बोले- उन्होंने केवल तिजोरियां भरी
X
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि परिवारवादियों की सरकार बनी तो उन्होंने सबसे पहले गरीबों के लिए बनी योजनाओं को बंद करने की ठान रखी है। पढ़िये पूरी रिपोर्ट...

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने आज उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के कासगंज (Kasganj) में चुनावी रैली करके परिवारवाद पर जोरदार हमला बोला। पीएम मोदी ने कहा कि परिवारवाद करने वालों ने कभी भी गरीबों के कल्याण के लिए काम नहीं किया, उन्होंने केवल अपनी तिजोरियों को ही भरने का काम किया। उन्होंने कहा कि अगर चाहते हैं कि जनता कल्याण चाहती है तो उत्तर प्रदेश में बीजेपी को भारी बहुमत से जीत दिलाएं और सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) दोबारा सीएम बने।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि उत्तर प्रदेश में कल पहले चरण का चुनाव हुआ है। लोगों ने भारी संख्या में पहुंचकर यूपी में सुरक्षा व्यवस्था को कायम रखने और विकास के लिए भारी संख्या में वोट दिया है। उन्होंने कहा कि कल दोपहर बाद से जो भी इंटरव्यू में विपक्ष के नेताओं के चेहरे दिखाई दिए, सबके चेहरे लटके मिले।

पीएम मोदी ने कहा कि घोर परिवारवादी लोगों को पता चल गई है, लिहाजा उन्होंने अभी से ईवीएम और चुनाव आयोग पर सवाल उठाने भी शुरू कर दिए हैं। उन्होंने कहा कि मोदी और योगी जी को जनता जो आशीर्वाद दे रही है, उससे परिवारवादियों की नींद उड़ी है। ये लोग जाति के नाम पर बांटने में भी फेल साबित हुए हैं।

उन्होंने कहा कि परिवारवादियों ने कभी गरीबों के लिए काम नहीं किया। उन्होंने केवल अपनी तिजरियों को भरने में लगे रहे। वे लोग नहीं चाहते थे कि गरीबों की जिंदगी आसान बन सके। कोरोना वैक्सीन को लेकर भी गुमराह करते थे। अगर लोग वैक्सीन नहीं लगवाते तो क्या जान बच जाती। उन्होंने कहा कि वो स्वास्थ्य सेवा में घोटाला करते थे, लेकिन योगी सरकार ने प्रदेश में अस्पतालों और मेडिकल कॉलेजों का जाल बिछा दिया है। उन्होंने कहा कि दिल्ली से पूरा राशन भी उसके हकदार तक पहुंच जाता है।

पीएम मोदी ने लोगों को सावधान करते हुए कहा कि अगर परिवारवादियों की सरकार आ जाती है तो सबसे पहले गरीब के लिए चल रही सारी योजनाओं को बंद कराएंगे। ऐसे लोगों को कभी मौका नहीं देना है। उन्होंने कहा कि आपके पास ऐसा मुख्यमंत्री है, जिस पर विपक्ष ने भी भ्रष्टाचार का आरोप नहीं लगाया है। आप चाहते हैं कि यूपी का विकास रहे तो बीजेपी को भारी बहुमत से जीत दिलाएं।

Tags

Next Story