UP Election 2022 : पीएम मोदी बोले, 'मैंने नंबर आने पर कोरोना वैक्सीन लगवाई, परिवारवादी होते तो लाइनें तोड़ देते'

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने अमेठी (Amethi) की गौरीगंज में जनसभा करके विपक्ष पर घोर-परिवारवादी होने का आरोप लगाया। उन्होंने दावा किया कि उत्तर प्रदेश में चुनाव के चार चरण पूरे हो चुके हैं और लोगों ने एकजुट होकर सभी चरणों में बीजेपी को आशीर्वाद दिया है। साथ ही उन्होंने स्वयं और अपनी माता का हवाला देकर भी विपक्ष पर जमकर प्रहार किए।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि यूपी में पहला ऐसा चुनाव है, जो सरकार विकास के नाम पर लड़ रही है। सभी चार चरणों में लोगों ने एकजुट होकर बीजेपी को आशीर्वाद दिया। उन्होंने कहा कि जो घोर-परिवारवादी सोच रहे हैं कि यूपी के लोग बंट जाएंगे, बिखर जाएंगे, देशहित को भूल जाएंगे, लेकिन उनके गणित उल्टे पड़ गए हैं। उन्होंने कहा कि परिवारवादी लोगों की दिक्कतें रहती हैं कि आसमान पर रहने के चलते उन्हें जमीनी हकीकत नहीं पता चलती।
परिवारवादी लोग सत्ता में इसलिए आना चाहते हैं ताकि अपनी और अपने परिवार की ताकत बढ़ा सकें और राजा-महाराजा की तरह आप पर राज कर सकें। हमें किसी ताकत के लिए सत्ता नहीं चाहिए, ना ही हमारी ताकत कोई बाहुबली या माफिया है, हमारी ताकत उत्तर प्रदेश की जनता है: प्रधानमंत्री pic.twitter.com/ttiteMCUYp
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 24, 2022
पीएम मोदी ने विपक्ष पर प्रहार करते हुए आगे कहा कि जब कोरोना वैक्सीनेशन शुरू हुआ तो विरोधी बोलने लगे कि मोदी खुद दौड़कर सबसे पहले वैक्सीन लगवाने नहीं पहुंच गया। यह सोच हमारी थी कि हमने मौका दिया कि स्वास्थ्य सेवा से जुड़े लोगों को, सफाई कर्मचारियों को, बुजुर्गों को, गंभीर बीमारी से ग्रसित लोगों को वैक्सीन लगवाई जाए।
उन्होंने कहा कि यह परिवारवादी सरकार होती तो सारी लाइनें तोड़कर पहले वैक्सीन लगवाते। उन्होंने कहा कि मैंने तभी वैक्सीन लगवाई, जब नियम से मेरा नंबर आया। उन्होंने कहा कि मेरी मां 100 साल की है, लेकिन उन्होंने भी कभी लाइन नहीं तोड़ी। उन्होंने भी तब वैक्सीन लगवाई, जब उनका नंबर आया। मेरी मां ने तो बुस्टर डोज भी नहीं लगवाई क्योंकि उन्हें कोई बीमारी नहीं है। उन्होंने कहा कि पीएम कानून नियमों का पालन करता है और प्रधानमंत्री की 100 साल आयु की मां भी नियमों का उल्लंघन नहीं करती।
आज़ादी के बाद कांग्रेस में दिक्कत आना शुरू हुई जब एक ही परिवार ने पार्टी पर कब्ज़ा शुरू कर दिया। पूरे देश में बहुत सारी पार्टियां कांग्रेस को देखकर ये सीख गईं और पूरे लोकतंत्र को दीमक की तरह बहुत बड़ा नुकसान कर दिया: अमेठी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी pic.twitter.com/QcFSeQPKf9
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 24, 2022
पीएम मोदी ने कहा कि आज यूपी में ऐसा चुनाव हो रहा है, जब कोई सरकार अपने किए विकास कार्यों का हवाला देकर वोट मांग रही है। वर्षों से यह पहला मौका आया है, जहां हम सुधरी कानून व्यवस्था के लिए वोट मांग रहे हैं। हम प्रदेश को दंगा मुक्त करने, अपराध मुक्त करने के लिए वोट मांग रहे हैं। उन्होंने लोगों से भारी संख्या में बीजेपी के लिए वोट करने का आह्वान किया।
इससे पूर्व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा कि हम आज जिस जमीन पर खड़े हैं, उसी जमीन पर कांग्रेस ने गौरीगंज के किसानों से अत्याचार किया। किसानों को रोजगार देने का दावा किया और छीन लिया। कांग्रेस ने जिस जमीन पर नींव लगाई और जमीनों को ही जब्त कर लिया। उन्होंने आरोप लगाया कि किसानों ने आवाज उठाई तो कांग्रेस का एक नेता कोर्ट चला गया। उन्होंने कहा कि उन्होंने अपनी सरकारों में थोड़ा भी काम करते तो अमेठी के लोग पिछड़ा नहीं रहते। आज पीएम मोदी के नेतृत्व में हरतरफ विकास कार्य हो रहे हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS