UP Election 2022 : पीएम मोदी बोले- योगी की सरकार गाजे-बाजे के साथ आ रही, यूपी 10 दिन पहले मनाएगा होली

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) कानपुर (Kanpur) के अकबरपुर (Akbarpur) में राजकीय डिग्री कॉलेज के नजदीक स्थित रैली को संबोधित करने पहुंचे। सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) की मौजदूगी में पीएम नरेंद्र मोदी ने विपक्ष पर तीखे प्रहार किए, वहीं योगी सरकार के कार्यों पर भी प्रकाश डाला। पीएम मोदी की कानपुर, कानपुर देहात और जालौन की दस विधानसभाओं की यह संयुक्त रैली है। यहां तीसरे चरण के लिए मतदान होना है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि गोवा में टीएमसी के एक नेता ने बयान दिया है। इस बयान पर चुनाव आयोग और मतदाताओं पर गौर करना चाहिए। उन्होंने कहा कि इस टीएमसी नेता गोवा में पहली बार चुनाव लड़ रहे हैं। उनसे जब पूछा गया कि यहां टीएमसी की वजूद नहीं है तो आप क्यों चुनाव लड़ने आए हो? पीएम मोदी ने कहा कि उस नेता ने इस सवाल का जवाब दिया कि क्योंकि हम गोवा में हिन्दू वोटों को बांटना चाहते हैं। पीएम ने कहा कि हमें ऐसे लोगों से सावधान रहना होगा। खुद को बांटे बिना हमें मतदान करना है।
हर बार ये लोग चुनाव में नया साथी लेकर आते हैं। नए साथी के कंधे के भरोसे चलने की कोशिश करते हैं। ये हर चुनाव में जिस साथी को लाते हैं, उसको भी धक्का मारकर निकाल देते हैं। जो साथी बदलते हैं, वो आपका साथ देंगे क्या? :प्रधानमंत्री pic.twitter.com/klG9KVF96O
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 14, 2022
पीएम मोदी ने कहा कि उत्तर प्रदेश में योगी सरकार गाजे-बाजे के साथ आ रही है। उन्होंने कहा कि यूपी में घोरपरिवारवादियों ने 2014, 2017 और 2019 में हारे और अब 2022 में भी उनकी हार है। यूपी में होली से दस दिन पहले ही रंगों वाली होली खेली जाएगी।
पीएम मोदी ने कहा कि उत्तर प्रदेश के लोग भी चाहते हैं कि पहले वाले भय के शासन का दौर न देखें। डबल इंजन सरकार ने यूपी के हर क्षेत्र में विकास कार्य कराए हैं। उन्होंने कहा कि हमने तीन तलाक कानून भी दिया। पहले छोटी सी छोटी बात पर महिलाओं को तीन तलाक दे देते थे, लेकिन इस कानून के बनने से कई बार विचार करेंगे।
इससे पूर्व सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि उत्तर प्रदेश में 2017 से पहले दंगे होते थे, लेकिन इसके बाद कोई दंगा नहीं हुआ। अब उत्तर प्रदेश में शान से कांवड़ यात्रा निकलती हैं। उन्होंने कहा कि कांवड़ यात्रा को निकालने से रोकने का दुस्साहस कोई नहीं कर सकता।
उन्होंने कहा कि पहले गुंडों और माफिया का राज चलता था। जो लोग खुद को समाजवादी कहते हैं, नाम समाजवादी है, लेकिन उनका काम तमंचावादी है। उनकी सोच भी परिवारवादी की है। उलट बीजेपी का काम केवल विकास करना उनका मुख्य उद्देश्य है। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में डबल इंजन सरकार हर हित के लिए कार्य कर रही है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS