UP Election 2022: गाजीपुर रैली में पीएम मोदी ने विपक्ष पर कसा तंज, बोले- 'आपका एक-एक वोट परिवारवादियों को करारा जवाब देगा'

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के आखिरी चरण में प्रचार करने पूर्वांचल पहुंचे पीएम नरेंद्र मोदी ने गाजीपुर में एक जनसभा को संबोधित किया और यहां विपक्ष पर जमकर निशाना साधा। पीएम मोदी ने रैली के दौरान कहा कि आपका एक वोट यूपी के विकास के लिए डबल इंजन सरकार को नई ऊर्जा देगा। आपका एक वोट उन घोर परिवारवादियों को भी करारा जवाब देगा, जिन्होंने इतने दशकों तक इस क्षेत्र को विकास से वंचित रखा।
पीएम मोदी ने गाजीपुर में एक जनसभा को संबोधित करते आगे कहा कि इस पहचान को बदलने वालों को दंडित करने का यह आपका मौका है। आपको वोट देकर दंडित करना होगा। परिवारवादियों ने अपने स्वार्थ में इस पुण्य क्षेत्र की पहचान बदलकर रख दी थी। परिवारवादियों के शासन में यहां की पहचान माफिया और बाहुबली बन गए थे। ये पहचान बदलने वालों को सजा देने का ये मौका है। आपको वोट देकर सजा देनी है। गाजीपुर ने मनोज सिंहा जी के रूप में भी एक ऐसा रत्न दिया है ,जो देश की मुकुट मणि जम्मू कश्मीर को संभाल रहे हैं। देशहित को हमेशा सबसे ऊपर रखने वाली इस वीर भूमि को मैं आदरपूर्वक नमन करता हूं।
गाजीपुर रैली में पीएम मोदी ने कहा कि जो लोग महलों में रहते हैं, महंगे वाहनों में घूमते हैं, वे गरीबों का दर्द कभी नहीं समझ सकते। उन्हें चूल्हे के धुएं से अपनी मां-बहनों को होने वाली परेशानी के बारे में पता भी नहीं था। हमारी सरकार ने गाजीपुर की ढाई लाख माताओं-बहनों को उज्ज्वला गैस कनेक्शन दिया है. ये लोग इतने संवेदनहीन हैं कि विकलांगों, वृद्धों और असहायों के पेंशन के पैसे भी खा गए। आज भी इन लोगों की सोच वैसी ही है. ये लोग उस पैसे को देख रहे हैं जो आपके विकास के लिए आया है। इसलिए आपके लिए इन परिवारवादियों से सावधान रहना बहुत जरूरी है।
पीएम मोदी ने आगे कहा कि बीजेपी सरकार यूपी के 15 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन दे रही है. इस पर देशभर में 2 लाख 60 हजार करोड़ रुपये खर्च किए जा रहे हैं. अगर इन चरम परिवारों को भी ऐसा ही करना पड़ा, तो वे आपको अनाज के लिए तरसेंगे और सारा पैसा खुद खा लेंगे। हमारी सरकार छोटे किसानों की जरूरतों पर भी ध्यान दे रही है। पीएम किसान सम्मान निधि के तहत आज गाजीपुर के 5 लाख से अधिक किसानों के बैंक खातों में लगभग 850 करोड़ रुपये जमा किए गए हैं. चरमपंथी परिवारवादी चाहते हैं कि हमारे देश के गरीब, नागरिक जातियों में बिखर जाएं ताकि उनका खेल जारी रहे। लेकिन आपको उन्हें बताना होगा कि आपके लिए आपके क्षेत्र, आपके देश, आपके बच्चों का उज्ज्वल भविष्य सर्वोपरि है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS