UP Election 2022: पीएम नरेंद्र मोदी चौथे चरण के लिए आज शुरू करेंगे बीजेपी का प्रचार अभियान, दोपहर डेढ़ बजे हरदोई में होगी रैली, उन्नाव भी जाएंगे

UP Election 2022: पीएम नरेंद्र मोदी चौथे चरण के लिए आज शुरू करेंगे बीजेपी का प्रचार अभियान, दोपहर डेढ़ बजे हरदोई में होगी रैली, उन्नाव भी जाएंगे
X
पीएम नरेंद्र मोदी दोपहर डेढ़ बजे हरदोई में रैली को संबोधित करेंगे। इसके बाद उन्नाव जाने का भी कार्यक्रम है।

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में आज जहां तीसरे चरण का मतदान चल रहा है, वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) चौथे चरण के चुनाव प्रचार के लिए हरदोई रैली (Hardoi Rally) को संबोधित करेंगे। इसके बाद उन्नाव (Unnao) में भी रैली करेंगे। पीएम मोदी ने आज तीसरे चरण के मतदाताओं से भी भारी संख्या में वोट करने की अपील की है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली सीएसएन कॉलेज में दोपहर करीब डेढ़ बजे होगी। करीब 45 मिनट तक रैली को संबोधित करने के बाद उन्नाव के लिए रवाना हो जाएंगे। पीएम के आगमन को लेकर भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह है। पुलिस ने भी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं। पीएम मोदी के रैली स्थल तक पहुंचने वाले चप्पे-चप्पे पर गहन तलाशी अभियान चलाया गया है। रूट भी डायवर्ट रहेंगे और पुलिसकर्मी भी तैनात कर दिए गए हैं।

मतदान करने का किया आह्वान

उत्तर प्रदेश में अभी तक दो चरणों में हुए चुनाव से समीक्षा कर पता चला है कि शहरी क्षेत्र से ज्यादा मतदाता वोट करने नहीं पहुंच रहे। कल लखनऊ में बीजेपी मुख्यालय में बैठक हुई थी ताकि ज्यादा लोगों को मतदान केंद्र तक पहुंचाया जाए। अब पीएम मोदी ने भी मतदाताओं के लिए संदेश दिया है। उन्होंने मतदाताओं से आह्वान करते हुए कहा कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में मतदान करें, विशेषकर पहली बार मतदाता बने युवा मतदान अवश्य करें।


Tags

Next Story