UP Election 2022: पीएम मोदी बोले- तुष्टिकरण की राजनीति करने वालों को मिलेगा दस मार्च को जवाब, विपक्ष पर हारने के बाद जहर फैलाने का लगाया आरोप

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यूपी विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण के बीच आज हरदोई पहुंचकर रैली को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि तुष्टिकरण की राजनीति करने वालों को दस मार्च तक जवाब मिल जाएगा। उन्होंने कहा कि पहली होली 10 मार्च को भाजपा की बंपर जीत के साथ मनाई जाएगी। मतदाताओं को इसकी तैयारी मतदान केंद्रों पर करनी होगी।
पीएम नरेंद्र मोदी ने सीएसएन कॉलेज में रैली को संबोधित करते हुए कि बीजेपी सरकार से पहले का शासन देखिये। पांच साल पहले माफियावादियों ने उत्तर प्रदेश की हालत खराब कर दी थी। व्यापारी वर्ग भी डर महसूस करता था। लोग कहते थे कि दिया बरे घ्ज्ञर जल्दी लौट आना। हरदोई में कट्टा और सत्ता को खुली छूट दी जाती थी। आपने भी देखा होगा।
मुझे याद है कि प्रदेश में बिजली आती थी तो एक ज़माने में ख़बर बनती थी। घर में जैसे कभी मेहमान आते थे, वैसे यहां बिजली आती थी। घोर परिवारवादी बिजली नहीं, बिजली का झटका देने के लिए तैयार बैठे हैं। जिनके काले कारनामे अंधेरे में फलते-फूलते हों, वो कभी प्रदेश को उजाला नहीं दे सकते: PM pic.twitter.com/3z1qRKxxR5
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 20, 2022
पीएम मोदी ने कहा कि जनता ने डबल इंजन सरकार को आशीर्वाद दिया है। यह किसी एक खानदान की सरकार नहीं है। उन्होंने कांग्रेस पर भी प्रहार किया और कहा कि दिल्ली में भारत सरकार भी किसी एक खानदान की नहीं है। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार गरीब, किसान और नौजवानों की सरकार है।
पीएम मोदी ने आगे कहा कि घोर परिवारवादी यह लोग चुनाव हारने के बाद भी जात-पात के नाम पर जहर फैलाएंगे। उन लोगों से कैसी उम्मीद जो कि कुर्सी के लिए परिवार से भी लड़ जाते हैं। ऐसे घोर परिवारवादी किसी के भी नहीं हो सकते।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS