UP Election 2022: पीएम मोदी की बस्ती और देवरिया में जनसभाएं, वाराणसी में बूथ कार्यकर्ताओं से भी होगा संवाद, जानिये वजह?

UP Election 2022: पीएम मोदी की बस्ती और देवरिया में जनसभाएं, वाराणसी में बूथ कार्यकर्ताओं से भी होगा संवाद, जानिये वजह?
X
उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने पीएम नरेंद्र मोदी के आगमन का जनता की ओर से अभिनंदन किया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जी के मार्गदर्शन व पाथेय उत्तर प्रदेश को सतत प्राप्त हो रहा है।

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (Uttar Pradesh Assembly Election 2022) के पांचवें चरण की मतदान प्रक्रिया के बीच आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) यूपी के दौरे पर रहेंगे। उनकी तीन जनसभाएं हैं। उनकी पहली जनसभा बस्ती (Basti) में, दूसरी जनसभा देवरिया (Deoria) विधानसभा क्षेत्र में होगी। पीएम मोदी दोपहर को वाराणसी (Varanasi) के बूथ कार्यकर्ताओं (Booth Workers) से भी संवाद करेंगे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज पांचवें चरण के चुनाव के लिए भी मतदाताओं को भी संदेश दिया है। उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा, 'उत्तर प्रदेश में लोकतंत्र के उत्सव का आज पांचवां चरण है। सभी मतदाताओं से मेरा निवेदन है कि वे अपने मताधिकार का प्रयोग करें और अपना कीमती वोट अवश्य दें।' पीएम मोदी की बस्ती रैली का संबोधन यहां क्लिक करके पढ़िये।


Tags

Next Story