UP Election 2022 : पीएम मोदी बोले- भारत का मजबूत होना पूरी मानवता के लिए जरूरी, यूपी का एक-एक वोट जरूरी, पढ़िये पूरा संबोधन

UP Election 2022 : पीएम मोदी बोले- भारत का मजबूत होना पूरी मानवता के लिए जरूरी, यूपी का एक-एक वोट जरूरी, पढ़िये पूरा संबोधन
X
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बहराइच रैली में विपक्ष पर प्रहार करते हुए कहा कि मैंने 2014 से लेकर 2017 तक इन घोर परिवारवादियों का, उनका कामकाज, उनका कारोबार, उनके कारनामें बहुत करीब से देखा है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने बहराइच (Bahraich) पहुंचकर यहां रैली करके उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (Uttar Pradesh Assembly Election 2022) के पांचवें चरण के लिए प्रचार किया। इस दौरान उन्होंने जहां उत्तर प्रदेश की मजबूती के लिए डबल इंजन सरकार का फायदा बताया तो वहीं मजबूत भारत के लिए भी एक-एक वोट मजबूत सरकार बनाने की अपील की। इस दौरान पीएम मोदी ने विपक्ष पर कड़े प्रहार किए और साथ ही तंज भी कसे।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि आप भारी संख्या में यहां मुझे सुनने आए हैं, जिससे लगता है कि बीजेपी पांचवें चरण में भी जीत का चौका लगाएगी। उन्होंने कहा कि साल 2014 में, दूसरी बार 2019 में, तीसरी बार 2019 में और इस बार जीत का चौका लगने वाला है।

उन्होंने कहा कि आपने देखा होगा कि इस समय दुनिया में कितनी उथल-पुथल मची हुई है। ऐसे में आज भारत का ताकतवर होना पूरी मानवता के लिए बहुत जरूरी है। उत्तर प्रदेश देश का सबसे बड़ा राज्य है। इसलिए आपकी जिम्मेदारी सबसे ज्यादा है। आपका एक-एक वोट भारत को ताकतवर बनाएगा। सुहेलदेव की धरती के लोगों का एक-एक वोट, देश को मज़बूती देगा।

उन्होंने कहा कि आपने कभी देखा कि कोई ढीला टीचर टीचर हो तो क्या बच्चों को या उनके अभिभावकों को वो पसंद आएगा क्या। उन्होंने जनता से पूछा कि अगर आपका विधायक ढीला ढाला हो या दारोगा ढीला ढाला हो तो क्या आपको अच्छा लगेगा क्या? उन्होंने कहा कि इसके लिए आप बीजेपी को भारी बहुमत से जीत दिलाएं।

उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश आज विकास के जिस रास्ते पर चल पड़ा है, उसमें डबल इंजन की सरकार उतनी ही जरूरी है। मैंने 2014 से लेकर 2017 तक इन घोर परिवारवादियों का, उनका कामकाज, उनका कारोबार, उनके कारनामें बहुत करीब से देखा है। 2017 से पहले बस्ती, गोंडा, बहराइच और बलरामपुर के लोगों ने भी बहुत भेदभाव झेला।

पीएम मोदी ने कहा कि योगी जी की सरकार पिछले 5 वर्षों से आपके जीवन में सहूलियत लाने और गरीब को सम्मान देने का काम कर रही है। भाजपा सरकार के प्रयासों से उत्तर प्रदेश में डर का माहौल खत्म हो रहा है। आगे बढ़ने के रास्ते खुल रहे हैं और नए रास्ते भी बन रहे हैं। उन्होंने कहा कि आप बच्चे को अच्छी शिक्षा देना चाहते हैं, इसलिए भाजपा सरकार स्कूलों की स्थिति सुधार रही है।

Tags

Next Story