UP Election 2022 : बाराबंकी में पीएम मोदी बोले, 'घोर-परिवारवादियों की सरकार ने यूपी के साथ नहीं किया इंसाफ', विपक्ष पर लगाए आरोप

UP Election 2022 : बाराबंकी में पीएम मोदी बोले, घोर-परिवारवादियों की सरकार ने यूपी के साथ नहीं किया इंसाफ, विपक्ष पर लगाए आरोप
X
पीएम नरेंद्र मोदी बाराबंकी के रामस्नेही घाट पर जनसभा को संबोधित कर रहे हैं। इसके बाद कौशाम्बी के कोडर में भी जनसभा करेंगे।

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 (Uttar Pradesh Assembly Election 2022) के चौथे चरण (UP Election Phase 4) में आज 9 जिलों की 59 विधानसभा सीटों (59 Assembly Constituencies) पर मतदान प्रक्रिया चल रही है। इसके साथ ही राजनीतिक दल पांचवें चरण के लिए चुनाव प्रचार में भी पूरी ताकत से जूटे हैं। इसी कड़ी में पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) आज बाराबंकी (Barabanki) के रामस्नेही घाट पर जनसभा को संबोधित कर रहे हैं। इसके बाद कौशाम्बी (Kaushambi) के कोडर में जनसभा करने का भी कार्यक्रम है। पीएम मोदी का पूरा भाषण सुनने के लिए जुड़े रहिये...

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बाराबंकी रैली में कहा कि आज भारी संख्या में पहुंचकर लोग बीजेपी को आशीर्वाद दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि घोरपरिवारवादियों की सरकार ने यूपी के साथ इंसाफ नहीं किया। इन घोरपरिवारवादियों ने यूपी के लोगों को उनका साहस दिखाने का मौका ही नहीं दिया। जब गरीब व्यक्ति मूलभूत सुविधा के लिए संघर्ष करता रहेगा तो सुविधाएं कैसे पा लेगा। उन्होंने कहा कि अगर किसी गरीब का अपना आवास मिल गया, शौचालय मिल गया, बिजली मिल गई, सड़क मिल गई तो घोरपरिवारवादियों के चक्कर कौन काटेगा। ये घोर परिवारवादी चाहते हैं कि लोग हमेशा उनके चरणों में ही झूके रहें, लेकिन आज आज यूपी की जनता बीजेपी के साथ खड़ी है। हर चरण के चुनाव में बीजेपी को जनता का आशीर्वाद मिल रहा है।

पीएम मोदी ने विपक्ष पर प्रहार करते हुए कहा कि यह लोग बौखलाएं हैं। इसी वजह से जनता को गुमराह करने का प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि 15 करोड़ के लोगों के कोरोना के कालखंड में राशन मिल रहा है तो वो लोग भी बीजेपी को जिताने के लिए जीजान से जुटे हैं। जनता को कोरोना वैक्सीन के 28 करोड़ टीके दिए हैं, इससे भी बीजेपी की जीत सुनिश्चित हो रही है।

पीएम मोदी ने कहा कि यूपी के लोगों का विकास भारत के विकास को गति देता है। यूपी के लोगों की क्षमता भारत के लोगों की क्षमता को बढ़ाती है, लेकिन यूपी में कई दशकों तक वंशवादी सरकारों ने यूपी की क्षमता के साथ न्याय नहीं किया है। उन्होंने कहा कि यह चुनाव न केवल यूपी के विकास के लिए बल्कि देश के लिए भी जरूरी है। देश के क्षेत्रफल की दृष्टि से यूपी का कुल 7% हिस्सा है, लेकिन आप इसकी आबादी को देखें तो इसमें भारत की आबादी का 16% से अधिक हिस्सा यूपी में शामिल है।

उन्होंने कहा कि हमने अपनी माता बहनों और बेटियों को भी सुविधाएं दी हैं। बहनों को किसी की जाति या मजहब देखकर सुविधाएं नहीं दीं। योजनाओं का सर्वाधिक लाभ तो हमारी दलित, पिछड़े और मुस्लिम समाज की बहनों को हुआ है। यूपी का सामर्थ्य बढ़ाने में यहां की 10 करोड़ से अधिक हमारी बहनों और बेटियों की बहुत बड़ी भूमिका है। अगर बहनें और बेटियां जकड़कर रहेंगी तो यूपी तेज विकास की गति नहीं पा सकता।

पीएम मोदी ने कहा कि दुर्भाग्य से पहले की सरकारों ने हमारी बेटियों की जरूरतों और परेशानियों पर दोनों आंखें बंद कर ली थी। मनचलें स्कूल जाने वाली बेटियों को छेड़ते थे, लेकिन पहले की सरकार चलाने वालों को इन बेटियों के दर्द महसूस नहीं होता था।

उन्होंने कहा कि अपने वोटबैंक की वजह से इन लोगों ने मुस्लिम बेटियों के जीवन की पहाड़ जैसी दिक्कतों को नजरअंदाज किया। लेकिन हमारी सरकार ने इन मुस्लिम बहनों को तीन तलाक के दुष्चक्र से भी मुक्ति दिलाने के लिए कानून बनाया। पीएम मोदी ने बाराबंकी में कराए गए कार्यों को भी सामने रखा। साथ ही लोगों से आह्वान किया कि भारी संख्या में मतदान करके बीजेपी को विजयी बनाएं और योगी सरकार को दोबारा से लाना है।

Tags

Next Story