UP Election 2022 : प्रियंका गांधी ने हमीरपुर में किया रोड शो, सीएम योगी बोले- 'परिवारवादियों' की पराजय सुनिश्चित

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने जहां मैनपुरी (Mainpuri) में जनसभा करते हुए विपक्ष पर हमला बोला तो वहीं कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) ने आज हमीरपुर (Hamirpur) में रोड शो (Road Show) किया। बीजेपी (BJP) और कांग्रेस (Congress) ने जहां एक दूसरे पर प्रहार किए तो विरोधी दलों पर भी कड़े प्रहार किए।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि वीर भूमि मैनपुरी की राष्ट्रवादी जनता 'परिवारवादियों' की पराजय को सुनिश्चित कर रहा है। उन्होंने कहा कि विपक्ष ने कोरोना वैक्सीन को लेकर भी कितने झूठे बोले। कभी बीजेपी की वैक्सीन कही तो कभी पीएम नरेंद्र मोदी की वैक्सीन बताई, लेकिन इनकी वैक्सीन से ही लोगों की जान बच पाई है।
जब अखिलेश यादव 2012 में आए थे तो उन्होंने सबसे पहला काम अयोध्या में राम मंदिर पर हमला करने वाले आतंकियों के ख़िलाफ़ दर्ज़ मुकदमों को वापस लेने वाली फाइल पर साइन किए थे: उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ pic.twitter.com/171BNHq1qK
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 14, 2022
उन्होंने कहा कि डबल इंजन सरकार ने प्रदेश के हर हिस्से में विकास कार्य किए हैं। बीजेपी ने अभी जो वादे किए हैं, उन्हें भी पूरा करेंगे। उन्होंने गुंडाराज और माफियाराज के शासन पर भी पूर्व सरकारों को घेरा। उन्होंने कहा कि आने समय में बीजेपी की सरकार बनकर प्रदेश की सेवा करे तो भारी बहुमत से जीत दिलाएं।
प्रियंका गांधी ने हमीरपुर में किया रोड शो
कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने आज हमीरपुर में रोड शो किया। इस दौरान भारी भीड़ में नजर आई। खुली गाड़ी में प्रियंका गांधी ने वोटों से अपील मांगे। उन्होंने मौदहा में कांग्रेस प्रत्याशी राजकुमारी चंदेल के पक्ष में मतदान करने की अपील की। कांग्रेस समर्थकों ने पुष्प वर्षा भी की।
कांग्रेस महासचिव श्रीमती @priyankagandhi जी ने हमीरपुर की मौदहा विधानसभा में कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में जनसंपर्क कर रही हैं।#कांग्रेस_आपके_द्वार pic.twitter.com/hALMIrXJJQ
— UP Congress (@INCUttarPradesh) February 14, 2022
उधर, उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार अभियान में जुटे छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बीजेपी पर तंज कसा है। उन्होंने झांसी में कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में चुनाव प्रचार किया है।
अमित शाह ने यूपी चुनाव के पहले और दूसरे चरण में योगी को निपटा दिया है।
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) February 14, 2022
छठें और सातवें चरण में नरेंद्र मोदी निपटाएंगे।
देखना यह है कि दोनों को योगी को निपटाते हैं या दोनों मिलकर योगी को।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS