UP Election 2022 : प्रियंका गांधी बोलीं, 'आपको घुटना टेकते देखना चाहती है बीजेपी सरकार, एक बोरे राशन के लिए कर दिया मोहताज'

कांग्रेस (Congress) की राष्ट्रीय महासचिव और यूपी प्रभारी प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) ने आज अमेठी (Amethi) के जगदीशपुर विधानसभा (Jagdishpur Assembly Constituency) में जनसभा करते हुए जहां पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) पर हमला बोला तो वहीं सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) को भी घेरा। उन्होंने जनता से आह्वान किया कि आपका मत कीमती है और गुमराह हुए बिना इसका इस्तेमाल करें।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक प्रियंका गांधी ने कहा कि उत्तर प्रदेश में किसी चीज की कमी नहीं है। यहां हुनर है, उपजाऊ भूमि है, तमाम छोटे-छोटे उद्योग हैं, लेकिन यहां की स्थितियां देखकर दुख होता है। प्रदेश में 12 लाख पद खाली पड़े हैं और सरकार ने आपको रोजगार नहीं दिए। उन्होंने सवाल पूछा कि अगर किसी को सरकारी नौकरी मिली तो हाथ उठाकर बताइये।
उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार सरकारी कंपनियों को बेच रही है। जिस भी बड़ी कंपनी का नाम लीजिए, आपको पता चलेगा कि बेची जा चुकी हैं या बेचने की योजना है। रोजगार का तीसरा क्षेत्र है छोटे उद्योग, उन्हें भी बर्बाद कर दिया गया।
उन्होंने कहा कि किसान छुट्टा जानवरों से परेशान हैं। आज मोदी जी कह रहे हैं कि इसके बारे में मुझे आज पता चला है। तीन सालों में मैंने इस समस्या को कई बार दोहराया, सीएम को चिट्ठी लिखी, आज बोल रहे हैं कि उन्हें मालूम ही नहीं था। डोनाल्ड ट्रंप खांसते हैं तो भी आपको पता चल जाता है। किसान परेशान होते हैं, लेकिन उन्हें पता नहीं चलता। किसान रोज 27 रुपये ही कमा पाता है, लेकिन आपको किसानों की समस्या का पता ही नहीं है।
प्रियंका गांधी ने कहा कि आज जो परिस्थितियां बनाई गई हैं, जहां आपको एक बोरे राशन पर निर्भर कर दिया है। आपको गरीब रखा जा रहा है। अपनी नीतियों से गरीब को और गरीब बना रहे हैं ताकि आप एहसान मानें और सवाल न करें।
उन्होंने कहा कि यह सरकार आपके घुटने टेकना चाहती है। आपकी कमर तोड़ना चाहती है। क्या आप चाहते हैं कि बच्चों को मेहनत से बड़ा करेंगे, शिक्षित करेंगे और बड़े होकर एक बोरे राशन पर निर्भर रह जाएंगे? हर मां-बाप कहते हैं कि हम अपने बच्चों को शिक्षित और आत्मनिर्भर बनाना चाहते हैं। इसलिए कांग्रेस ही ऐसी पार्टी है, जो कि हर वर्ग के लिए काम करेगा। उन्होंने कहा कि यह बड़ा चुनाव है। अगर इसमें भी चूक गए तो यूपी सालों साल पीछे रह जाएगा। उन्होंने लोगों से भारी संख्या में कांग्रेस के लिए मतदान करने की अपील की।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS