UP Election 2022 : राजनाथ सिंह बलिया में बोले- हम जनता का भरोसा नहीं टूटने देंगे, गुंडे और बदमाश जेल की सलाखों में महसूस करते सुरक्षित

UP Election 2022 : राजनाथ सिंह बलिया में बोले- हम जनता का भरोसा नहीं टूटने देंगे, गुंडे और बदमाश जेल की सलाखों में महसूस करते सुरक्षित
X
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज चुनावी दौरे पर बलिया और गोरखपुर में जनसभाएं कर रहे हैं। वे बेहद आक्रामक अंदाज में विपक्ष पर जमकर हमला बोल रहे हैं। पढ़िये यह रिपोर्ट...

केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) ने आज बलिया (Ballia) में रैली संबोधित करते हुए समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) समेत तमाम विरोधी दलों पर तीखा प्रहार किया। कहा कि उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) को दंगों (riots) और जातीय नफरत की आग में झोंक देने वाला प्रदेश आज सीएम योगी (CM Yogi Adityanath) के नेतृत्व में विकास के पथ पर आगे बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि अगर इस विकास में कोई भी बाधा न बने तो बीजेपी को ही वोट करना है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि बीजेपी पार्टी ऐसी है, जो अपनी विचारधारा पर काम करती है। हम कोई भी वादा करते हैं, उसे पूरा करते हैं। हम जनता के भरोसे को कभी टूटने नहीं देंगे। हमने पहले भी कहा था कि वही काम पूरा किया है।

राजनाथ सिंह ने कहा कि हमने जो वादे किए थे और पूरे किए हैं तो हमें वोट दीजिए। अगर आपको लगता है कि हमने अपने वादे पूरे नहीं किए तो आप वोट नहीं दे सकते। उन्होंने कहा कि सीएम योगी के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था अव्वल पर है। प्रदेश में विकास कार्य भी तेजी से हुए हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था का राज है। गुंडे और बदमाश तो अब जेल की सलाखों के पीछे ही सुरक्षित महसूस कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि अभी तक तीन चरणों में जनता ने भरपूर समर्थन बीजेपी को दिया है। आपसे भी अपील है कि आप भी भारी संख्या में बीजेपी को वोट दीजिए ताकि डबल इंजन सरकार और रफ्तार से काम करे। राजनाथ सिंह की दूसरी रैली गोरखपुर में रजनी विधानसभा में रैली होगी, जबकि तीसरी रैली गोरखपुर में सहजनवां विधानसभा में होगी।

Tags

Next Story