UP Election 2022: राजनाथ सिंह ने राजीव गांधी से की पीएम मोदी की तुलना, दिया चौंकाने वाला बयान

केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) ने आज बलिया (Baliya) के बैरेया में जनसभा करके बीजेपी के लिए वोट मांगे। इस दौरान उन्होंने स्व. राजीव गांधी (Rajiv Gandhi) और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के बीच का फर्क सामने रखा। राजनाथ सिंह ने कहा कि पीएम मोदी मजबूत प्रधानमंत्री हैं, जिनकी जितनी सराहना की जाए, उतनी कम पड़ेगी।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि पहले दुनिया के मंचों पर भारत कुछ बोलता था, तो दुनिया कोई भी गंभीरता से नहीं सुनता था। भारत कमजोर है, क्या बोल रहे हैं, क्या कर लेंगे, यही बोलते थे। आज भारत दुनिया के मंचों पर बोलता है तो हर कोई उसे ध्यान से सुनता है कि भारत क्या बोल रहा है?
उन्होंने कहा कि यूक्रेन की जो घटना हुई है, हम चाहते हैं कि उसमें शांति कायम हो। आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जो भूमिका निभाई है, उसकी जितनी प्रशंसा की जाए] उतने कम है। कहा कि भारत सदैव से शांतिप्रिय देश रहा है। दुनिया का एकमात्र देश भारत है, जिसने 900 देशों में से किसी पर भी आक्रामण नहीं किया।
उन्होंने कहा कि राजीव गांधी ने कहा था कि मैं दिल्ली से 100 पैसा भेजता हूं, तो नीचे लोगों के पास सिर्फ़ 15 पैसा ही पहुंचता है और 85 पैसा भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ जाता है। हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस चुनौती को स्वीकार किया और लाचारी व्यक्त नहीं की। अब केंद्र से जो भी धन दिया जाता है, पूरा का पूरा जनता तक पहुंचता है।
राजनाथ सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश बड़ा राज्य है, इसलिए देश को मजबूत बनाने की सबसे ज्यादा जिम्मेदारी भी आप लोगों पर है। उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार करने वाले किसी भी देश को सुरक्षित नहीं रख सकता। उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि भारी संख्या में मतदान करके बीजेपी को विजयी बनाएं ताकि आपके राज्य के साथ ही देश का भी विकास आगे बढ़ता रहे।
बता दें कि राजनाथ सिंह वाराणसी और आजमगढ़ में जनसभा करके विरोधी दलों के खिलाफ प्रहार करेंगे। वाराणसी के लालगंज विधानसभा क्षेत्र में जनसभा होगी, जबकि आजमगढ़ के फूलपुर पवई विधानसभा क्षेत्र में भी रैली होगी।
इससे पूर्व राजनाथ सिंह ने पांचवें चरण के मतदाताओं के लिए भी संदेश दिया। उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा, 'उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों के लिए आज पांचवे चरण का मतदान हो रहा है। आज वोट देने वाले सभी मतदाताओं से अपील है कि पूरे उमंग और उत्साह से मतदान करें। विशेषरूप से युवाओं और महिलाओं से मेरा आग्रह है कि वे लोकतन्त्र के इस पर्व में अवश्य सहभाग करें।'
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS