UP Election 2022 : राजनाथ सिंह ने 'सपा के समाजवाद' को बताया खोटा सिक्का, बोले- हम समाजवादी होने के साथ राष्ट्रवादी भी

UP Election 2022 : राजनाथ सिंह ने सपा के समाजवाद को बताया खोटा सिक्का, बोले- हम समाजवादी होने के साथ राष्ट्रवादी भी
X
केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने आज बाराबंकी के रामनगर और हैदरगढ़ विधानसभा क्षेत्र में चुनावी सभाएं करके बीजेपी के लिए वोट मांगे।

केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) ने आज बाराबंकी (Barabanki) के रामनगर और हैदरगढ़ विधानसभा क्षेत्र में चुनावी सभाएं करके बीजेपी के लिए वोट मांगे। इस दौरान उन्होंने समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) पर तीखे प्रहार किए। बीजेपी के स्टार प्रचारक राजनाथ ने सपा के समाजवाद को खोटा सिक्का बताया और कहा कि उनका मकसद केवल जनता को गुमराह करना ही एकमात्र उद्देश्य है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि डबल इंजन की सरकार से उत्तर प्रदेश का विकास हो रहा है। बीजेपी ने जहां गुंडों और माफिया के शासन को खत्म करने का काम किया है, वहीं गरीबों के लिए आवास और राशन का काम कर रही है। कोरोना महामारी में बीजेपी ने देश के 80 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन की व्यवस्था की। लोगों को मुफ्त में गैस सिलेंडर भी उपलब्ध कराए। उन्होंने कहा कि यूपी में बीजेपी सरकार दोबारा बनाएं ताकि यूपी निरंतर विकास के पथ पर अग्रसर रहे।

इस दौरान राजनाथ सिंह ने अखिलेश यादव भी हमले बोले। उन्होंने कहा कि सपा का समाजवाद खोटा सिक्का है। उन्होंने कहा कि हम भी समाजवादी हैं और भले के लिए काम करते हैं। हम सच्चे राष्ट्रवादी भी हैं ताकि दुश्मन देशों को मुंहतोड़ जवाब देना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि बीजेपी ने जो भी कुछ कहा है, उसी को अमल में लाए हैं। उन्होंने कहा कि बीजेपी के यूपी संकल्प पत्र के तमाम दावों को भी अमलीजामा पहनाया जाएगा। उन्होंने लोगों से यूपी में बीजेपी को बंपर वोटिंग करने का आह्वान किया।

Tags

Next Story