UP Election 2022 : आरएलडी प्रमुख जयंत चौधरी 'सपा के ही घर' में रहेंगे, 'जाट लैंड' को लेकर भी किया अमित शाह पर कड़ा प्रहार

UP Election 2022 : आरएलडी प्रमुख जयंत चौधरी सपा के ही घर में रहेंगे, जाट लैंड को लेकर भी किया अमित शाह पर कड़ा प्रहार
X
बीजेपी ने आरएलडी प्रभारी जयंत चौधरी को उनकी पार्टी के साथ मिलकर चुनाव लड़ने का ऑफर दिया था। उन्होंने कहा था कि सपा के साथ गठबंधन करके गलत घर चुन लिया है। तब से जयंत चौधरी लगातार बीजेपी के खिलाफ मुखर हैं। जानिये अब क्या कहा...

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election 2022) में राष्ट्रीय लोकदल (RLD) के प्रमुख जयंत चौधरी (Jayant Choudhary) ने दोबारा से स्पष्ट किया है कि वे समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के साथ मिलकर बीजेपी को शिकस्त देंगे। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) के कल मथुरा के बयान पर भी तीखी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि बीजेपी केवल ध्रुवीकरण पैदा करना चाहते हैं।

एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक आरएलडी प्रमुख जयंत चौधरी ने कहा कि हमारे मुद्दों पर ध्यान दीजिए, किसानों के साथ न्याय कीजिए। लखीमपुर की घटना अभी ताज़ी है, मंत्री अभी भी मंत्री बने बैठे हैं। किसानों को गिरफ़्तार किया जा रहा है, मुकदमे वापस नहीं लिए गए। इन मामलों पर वह जवाब दें।

उन्होंने आगे कहा कि वह (भाजपा) पश्चिम उत्तर प्रदेश को जाट लैंड कहते हैं, हरियाणा को वे क्या मानते हैं? वह बस ध्रुवीकरण पैदा करना चाहते हैं। जातिगत आधार पर ध्रुवीकरण हो, धार्मिक आधार पर उन्माद फैले यह उनकी रणनीति है। मुझे वह खुश करके क्या हासिल कर रहे हैं।

ये भी पढ़िये : सपा प्रमुख अखिलेश यादव को नहीं जाने दिया गया मुजफ्फरनगर, बोले- ये भाजपा की हताशा भरी साजिश

जयंत चौधरी ने गृह मंत्री अमित शाह के उस बयान पर प्रतिक्रिया भी दी, जिसमें कहा था कि जयंत चौधरी ने गलत घर चुन लिया गया है। इस पर जयंत चौधरी ने कहा कि मैं उनके (अमित शाह) निमंत्रण को गंभीरता से नहीं लेता। पश्चिमी यूपी सिर्फ जाटों के लिए नहीं है। वे एक और विभाजन बनाने की कोशिश कर रहे हैं। वे असली मुद्दों पर बात नहीं करते बल्कि 80-20 फीसदी की बात करते हैं जिन्ना, औरंगजेब। उन्होंने स्पष्ट करते हुए कहा कि हमने फैसला लिया है और हम उस पर कायम रहेंगे।


Tags

Next Story