UP Assembly Election 2022 : अखिलेश यादव और जयंत चौधरी कुछ देर में देंगे बीजेपी को जवाब, पश्चिमी यूपी को लेकर करेंगे प्रहार

UP Assembly Election 2022 : अखिलेश यादव और जयंत चौधरी कुछ देर में देंगे बीजेपी को जवाब, पश्चिमी यूपी को लेकर करेंगे प्रहार
X
सपा प्रमुख अखिलेश यादव और आरएलडी प्रमुख जयंत की यह संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस एनएच-58 पर गॉडविन होटल में साढ़े तीन बजे होगी।

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election 2022) के मद्देनजर बीजेपी (BJP) ने सपा (SP) पर दबाव बनाने के लिए राष्ट्रीय लोकदल (RLD) के मुखिया जयंत चौधरी (Jayant Choudhary) को अपनी पार्टी के साथ गठबंधन करने का ऑफर दिया, जिसके बाद सियासत गरमा गई। जयंत चौधरी ने तो यहां तक कह दिया कि वो चवन्नी नहीं हैं, जो कि पलट जाएं। इसके बावजूद आज न केवल जयंत चौधरी बल्कि सपा नेता अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) भी संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे ताकि बीजेपी पर निशाना साध सकें।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जयंत चौधरी को बीजेपी के साथ चुनाव लड़ने के बीजेपी के ऑफर के बाद से पश्चिमी यूपी की सियासत तेज है। दरअसल पश्चिमी यूपी में जाटों का दबदबा है। बीजेपी का कहना है कि सपा शासन में जाटों की अनदेखी हुई है। ऐसे में जयंत चौधरी को बीजेपी के साथ गठबंधन करना चाहिए था, लेकिन उन्होंने गलत घर चुन लिया है।

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कल यूपी दौरे के दौरान भी यह बात कही थी कि जयंत चौधरी को गलत घर नहीं चुनना चाहिए था। इससे पूर्व भी कई नेता इस बात को दोहरा चुके हैं। हालांकि जयंत चौधरी ने यह जवाब दिया था कि वे चवन्नी नहीं हैं, जो कि पलट जाएं। उन्होंने किसान आंदोलन को लेकर भी बीजेपी पर निशाना साधा था।

इसके बावजूद पश्चिमी यूपी के जाटों को साधने का प्रयास चल रहा है। यही कारण है कि जयंत चौधरी के साथ अखिलेश यादव भी इस मुद्दे पर बीजेपी पर पलटवार करेंगे। दोनों नेताओं की यह संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस एनएच-58 पर गॉडविन होटल में साढ़े तीन बजे होगी। इस संबंध में सपा जिलाध्यक्ष राजपाल सिंह ने बताया कि दोनों नेता करीब एक घंटा यहां रहेंगे।

Tags

Next Story