UP Election 2022 : बरेली में सपा कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच झड़प, शाहजहांपुर में महिला को मृत बताकर पोलिंग बूथ से लौटाया

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (Uttar Pradesh Assembly Election 2022) के दूसरे चरण (UP Poll Phase 2) का मतदान आगे बढ़ने के साथ ही तल्खी बढ़ती जा रही है। दिन की शुरुआत के साथ जहां ईवीएम (EVM) मशीन खराब होने की शिकायतों का सिलसिला निर्वाचन आयोग (Election Commission of India) को भेजना शुरू कर दिया, वहीं पुलिस (UP Police) और प्रशासन के कुछ कर्मचारियों पर भी आरोप लगाए जा रहे हैं। इस बीच बरेली के आंवला में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच भी झड़प की खबर सामने आ रही है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक समाजवादी पार्टी के मुताबिक शाहजहांपुर जिले की पुवायां विधानसभा-134, बूथ संख्या-204 पर जीवित महिला को मृत घोषित कर वोटर लिस्ट से नाम डिलीट कर दिया गया है। सपा की ओर से चुनाव आयोग और जिला प्रशासन को पत्र भेजकर इस मामले का संज्ञान लेकर मतदान कराना सुनिश्चित करने की अपील की है।
सपा की ओर से बरेली पुलिस पर भी अपने कार्यकर्ता से गालीगलौच करने का भी आरोप लगाया गया है। सपा की ओर से कहा गया है कि बरेली जिले की आंवला विधानसभा-126, ग्राम पंचायत धनौरा गौरी, समाजवादी पार्टी कार्यकर्ता बलवीर यादव के घर में पुलिस ने घुसकर गालीगलौच किया है। मतदाताओं को भी खुलेआम धमकी दी जा रही है।
बरेली जिले की आंवला विधानसभा-126, ग्राम पंचायत धनौरा गौरी, समाजवादी पार्टी कार्यकर्ता बलवीर यादव के घर में पुलिस घुस कर गाली गलौच कर रही है। सपा के मतदाताओं को खुलेआम धमकी दे रहा है प्रशासन। चुनाव आयोग संज्ञान लेकर कार्रवाई सुनिश्चित करे @ECISVEEP @ceoup @dmbareilly pic.twitter.com/Ue6oM7pscm
— Samajwadi Party (@samajwadiparty) February 14, 2022
सपा का कहना है कि बिजनौर की 20 धामपुर विधानसभा क्षेत्र के बूथ नंबर 74 में धर्म विशेष के मतदाताओं को रोका जा रहा है। यह भी खबर सामने आ रही है कि मतदान बूथ भी बंद है। इससे पूर्व सपा ने सहारनपुर की विधानसभा बेहट-1, बूथ संख्या-170 पर ईवीएम में गलत रीडिंग आने का भी आरोप लगाया है। इसके अलावा 117 दातागंज विधानसभा उसैत ब्लॉक में 404 बूथ पर सपा प्रत्याशी एजेंट को बाहर करने की भी शिकायत निर्वाचन आयोग को भेजी है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS