UP Election 2022 : बरेली में सपा कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच झड़प, शाहजहांपुर में महिला को मृत बताकर पोलिंग बूथ से लौटाया

UP Election 2022 : बरेली में सपा कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच झड़प, शाहजहांपुर में महिला को मृत बताकर पोलिंग बूथ से लौटाया
X
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में दूसरे चरण का मतदान चल रहा है। समाजवादी पार्टी ने जहां कई स्थानों पर ईवीएम खराब होने की शिकायत की हैं तो वहीं पुलिस और प्रशासन पर भी गंभीर आरोप लगाए हैं। पढ़िये पूरी रिपोर्ट...

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (Uttar Pradesh Assembly Election 2022) के दूसरे चरण (UP Poll Phase 2) का मतदान आगे बढ़ने के साथ ही तल्खी बढ़ती जा रही है। दिन की शुरुआत के साथ जहां ईवीएम (EVM) मशीन खराब होने की शिकायतों का सिलसिला निर्वाचन आयोग (Election Commission of India) को भेजना शुरू कर दिया, वहीं पुलिस (UP Police) और प्रशासन के कुछ कर्मचारियों पर भी आरोप लगाए जा रहे हैं। इस बीच बरेली के आंवला में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच भी झड़प की खबर सामने आ रही है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक समाजवादी पार्टी के मुताबिक शाहजहांपुर जिले की पुवायां विधानसभा-134, बूथ संख्या-204 पर जीवित महिला को मृत घोषित कर वोटर लिस्ट से नाम डिलीट कर दिया गया है। सपा की ओर से चुनाव आयोग और जिला प्रशासन को पत्र भेजकर इस मामले का संज्ञान लेकर मतदान कराना सुनिश्चित करने की अपील की है।

सपा की ओर से बरेली पुलिस पर भी अपने कार्यकर्ता से गालीगलौच करने का भी आरोप लगाया गया है। सपा की ओर से कहा गया है कि बरेली जिले की आंवला विधानसभा-126, ग्राम पंचायत धनौरा गौरी, समाजवादी पार्टी कार्यकर्ता बलवीर यादव के घर में पुलिस ने घुसकर गालीगलौच किया है। मतदाताओं को भी खुलेआम धमकी दी जा रही है।

सपा का कहना है कि बिजनौर की 20 धामपुर विधानसभा क्षेत्र के बूथ नंबर 74 में धर्म विशेष के मतदाताओं को रोका जा रहा है। यह भी खबर सामने आ रही है कि मतदान बूथ भी बंद है। इससे पूर्व सपा ने सहारनपुर की विधानसभा बेहट-1, बूथ संख्या-170 पर ईवीएम में गलत रीडिंग आने का भी आरोप लगाया है। इसके अलावा 117 दातागंज विधानसभा उसैत ब्लॉक में 404 बूथ पर सपा प्रत्याशी एजेंट को बाहर करने की भी शिकायत निर्वाचन आयोग को भेजी है।

Tags

Next Story