UP Election 2022 : सपा और कांग्रेस के नेताओं ने बीजेपी जॉइन की, सीएम योगी ने 'गर्मी' को लेकर फिर दिया बयान

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में जहां पहले चरण के लिए मतदान (First Phase Voting) की प्रक्रिया कल होनी है, वहीं विभिन्न दलों के नेता भी पाला बदल रहे हैं। आज जहां समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) और कांग्रेस (Congress) के तीन नेताओं ने बीजेपी (BJP) आज जॉइन कर ली है। सपा (SP) में भी रिटायर आईएएस कुंवर फतेह बहादुर सिंह भी शामिल हो गए हैं। उधर, सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने आज 'गर्मी' को लेकर फिर से बयान भी दिया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सीएम योगी आदित्यनाथ ने आज मुरादाबाद के बिलारी में वर्चुअल रैली की। इसमें उन्होंने कहा कि पिछले 5 सालों में अराजकता फैलाने वालों से सख्ती से निपटा गया है। यह फिर से गरम दिख रहे हैं। 10 मार्च के बाद फिर से बीजेपी सरकार आने दिजिये, इनकी गर्मी को शांत करने की सरकार करेगी। नीचे देखिये वीडियो...
#WATCH | People creating anarchy have been strictly dealt with in last 5 years. Ye fir se garmi dikh rahe hain. 10 March ke baad fir se BJP sarkar aane dijiye, inki garmi ko shant karane ka kary sarkar karegi: CM Yogi Adityanath addressing a virtual rally in Moradabad's Bilari pic.twitter.com/ZoF77th3C9
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) February 9, 2022
इन नेताओं ने बीजेपी जॉइन की
समाजवादी पार्टी के नेता आशा किशोर, डॉक्टर अरविंद गुप्ता और अभय सिंह के साथ ही कांग्रेस की पूर्व नेता वंदना सिंह ने अन्य समर्थकों समेत बीजेपी जॉइन कर ली है। लखनऊ में बीजेपी नेता लक्ष्मीकांत की मौजूदगी में उन्होंने कहा कि बीजेपी जो भी जिम्मेदारी देगी, उनका निष्ठा से पालन करेंगे।
Former Samajwadi Party leaders Asha Kishor, Dr Arvind Gupta and Abhay Singh, former Congress leader Vandana Singh along with several others join BJP in the presence of BJP leader Laxmikant Bajpai in Lucknow today pic.twitter.com/dPyOcIOgq3
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) February 9, 2022
कुंवर फतेह बहादुर सिंह ने सपा का दामन थामा
रिटायर आईएएस कुंवर फतेह बहादुर सिंह ने सपा का दामन थाम लिया है। सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने अपने ट्वीट में लिखा, 'समता-समानता व सामाजिक न्याय आंदोलन की लड़ाई लड़ने के साथ ही क़ानून-व्यवस्था के क्षेत्र में प्रशंसनीय कार्य करनेवाले रि.आईएएस कुंवर फतेह बहादुर सिंह जी का संग आना समाजवादी-अंबेडकरवादी आंदोलन को नई शक्ति और ऊर्जा प्रदान करेगा। 'एकजुटता' का इंक़लाब होगा हर वर्ग कह रहा बदलाव होगा!'
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS