UP Election 2022 : सपा और कांग्रेस के नेताओं ने बीजेपी जॉइन की, सीएम योगी ने 'गर्मी' को लेकर फिर दिया बयान

UP Election 2022 : सपा और कांग्रेस के नेताओं ने बीजेपी जॉइन की, सीएम योगी ने गर्मी को लेकर फिर दिया बयान
X
सीएम योगी आदित्यनाथ ने पहले भी बयान दिया था कि सरकार बनने के बाद विपक्ष की गर्मी निकाल देंगे। इस पर विपक्ष ने चौतरफा वार किए थे। किसी ने गर्मी निकालने और किसी ने चर्बी निकालने तो किसी ने भर्ती निकालने की बात कही। अब सीएम योगी ने फिर से 'गर्मी' को लेकर फिर से दोबारा बयान दिया है।

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में जहां पहले चरण के लिए मतदान (First Phase Voting) की प्रक्रिया कल होनी है, वहीं विभिन्न दलों के नेता भी पाला बदल रहे हैं। आज जहां समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) और कांग्रेस (Congress) के तीन नेताओं ने बीजेपी (BJP) आज जॉइन कर ली है। सपा (SP) में भी रिटायर आईएएस कुंवर फतेह बहादुर सिंह भी शामिल हो गए हैं। उधर, सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने आज 'गर्मी' को लेकर फिर से बयान भी दिया है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सीएम योगी आदित्यनाथ ने आज मुरादाबाद के बिलारी में वर्चुअल रैली की। इसमें उन्होंने कहा कि पिछले 5 सालों में अराजकता फैलाने वालों से सख्ती से निपटा गया है। यह फिर से गरम दिख रहे हैं। 10 मार्च के बाद फिर से बीजेपी सरकार आने दिजिये, इनकी गर्मी को शांत करने की सरकार करेगी। नीचे देखिये वीडियो...

इन नेताओं ने बीजेपी जॉइन की

समाजवादी पार्टी के नेता आशा किशोर, डॉक्टर अरविंद गुप्ता और अभय सिंह के साथ ही कांग्रेस की पूर्व नेता वंदना सिंह ने अन्य समर्थकों समेत बीजेपी जॉइन कर ली है। लखनऊ में बीजेपी नेता लक्ष्मीकांत की मौजूदगी में उन्होंने कहा कि बीजेपी जो भी जिम्मेदारी देगी, उनका निष्ठा से पालन करेंगे।

कुंवर फतेह बहादुर सिंह ने सपा का दामन थामा

रिटायर आईएएस कुंवर फतेह बहादुर सिंह ने सपा का दामन थाम लिया है। सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने अपने ट्वीट में लिखा, 'समता-समानता व सामाजिक न्याय आंदोलन की लड़ाई लड़ने के साथ ही क़ानून-व्यवस्था के क्षेत्र में प्रशंसनीय कार्य करनेवाले रि.आईएएस कुंवर फतेह बहादुर सिंह जी का संग आना समाजवादी-अंबेडकरवादी आंदोलन को नई शक्ति और ऊर्जा प्रदान करेगा। 'एकजुटता' का इंक़लाब होगा हर वर्ग कह रहा बदलाव होगा!'

Tags

Next Story