UP Election 2022: सपा प्रमुख अखिलेश यादव का पीएम मोदी पर प्रहार, बोले- देश लूटने वालों को भागने के लिए कैसे मिल जाती है टिकट?

UP Election 2022: सपा प्रमुख अखिलेश यादव का पीएम मोदी पर प्रहार, बोले- देश लूटने वालों को भागने के लिए कैसे मिल जाती है टिकट?
X
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सिकंदराराऊ नगर पालिका के खेल मैदान पर जनसभा की। उन्होंने कहा कि पहले चरण से ही बीजेपी का सफाया हो चुका है।

समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने आज हाथरस (Hathras) के सिकंदराराऊ नगर पालिका के खेल मैदान पर आयोजित जनसभा में बीजेपी (UP BJP) पर जोरदार हमला किया। उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) पर प्रहार किया तो वहीं सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) पर भी गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि बड़ा नेता बड़ा झूठ बोलने वाला है। जनता अब गुमराह नहीं रहने वाले हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि उत्तर प्रदेश में पहले चरण का मतदान हुआ तो बीजेपी नेताओं का जोश ठंडा पड़ गया। इसके बाद उनके शीर्ष नेता चुनाव प्रचार के लिए आए और झूठ बोलना शुरू कर दिया। उन्होंने कहा कि बीजेपी की राजनीति झूठ पर ही टिकी रहती है। डबल इंजन सरकार में किसानों और युवाओं ने कितनी तकलीफ और परेशानी झेली, उतनी किसी अन्य पार्टी की सरकार में नहीं झेलनी पड़ी होगी।

उन्होंने कहा कि गुजरात का एक उद्योगपति देश के 28 बैंकों का 22000 करोड़ लेकर भाग गया। जब भी देश से भागा है तो बताओ कि कहां से निकला है? उन्होंने कहा कि हमें और आपसे बैंक से लोन लेने के लिए अपने घर के दस्तावेज गिरवी में रखने पड़ते हैं। यह लोग कौन हैं, जिन्हें कुछ गिरवी नहीं रखना पड़ता और इन्हें हवाई जहाज का टिकट भी मिल जाता है ताकि देश को छोड़कर भाग सकें।

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सीएम योगी आदित्यनाथ को भी घेरा। उन्होंने कहा कि अगर देश में कही हिरासत में मौत हुई हैं तो सबसे ज्यादा बीजेपी सरकार की उत्तर प्रदेश में हुई हैं। गोरखपुर में तो पुलिस ने एक व्यापारी की हत्या कर दी थी। बताओ बीजेपी की सरकार ने उत्तर प्रदेश को कैसा बना दिया है।

उन्होंने कहा कि बीजेपी के लोग झांसा देने और झगड़ा लगाने की बात कर रहे हैं, झूठ बोल रहे हैं, लेकिन हम समाजवादी लोग उत्तर प्रदेश को खुशहाली और तरक्की के रास्ते पर ले जाना चाहते हैं। उन्होंने लोगों से अपील की कि भारी मतों से जीत दिलाकर सपा की सरकार बनाएं ताकि प्रदेश खुशहाली के रास्ते पर चल सके।


Tags

Next Story