UP Election 2022 : यूपी बीजेपी प्रभारी स्वतंत्र देव सिंह ने 88 साल के बुजुर्ग से वोट को लेकर पूछा सवाल, वीडियो में देखिये क्या जवाब दिया

उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election 2022) के लिए राजनीतिक दलों की ओर से सोशल मीडिया से लेकर मैदान तक उतरकर मतदाताओं की नब्ज टटोल रहे हैं। राजनीतिक दल विरोधी पाटियों पर तीखे प्रहार कर रहे हैं। बीजेपी (BJP) के यूपी प्रभारी स्वतंत्र देव सिंह (Swatantra Dev Singh) ने मुजफ्फरनगर (Muzaffarnagar) में चुनावी चर्चा की। इस दौरान 88 साल के ताऊ से चर्चा का वीडियो भी वायरल हो रहा है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यूपी बीजेपी के अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने यह वीडियो साझा किया है। इसमें 88 साल के ताऊ से उनकी स्थानीय भाषा में पूछा गया कि किसे वोट करेंगे। इस पर बुजुर्ग ने कहा कि जब ये आ गए तो इन्हें वोट कर देंगे। इस पर स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि मैं मोदी जी, योगी जी की पार्टी का हूं। बीच में आवाज आई कमल का फूल। पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम योगी का नाम सुनने के बाद बुजुर्ग ने क्या कहा, नीचे वीडियो में सुनिये...
मुजफ्फरनगर में 88 वर्षीय ताऊ जी से चर्चा… pic.twitter.com/x1Y5SR2YBa
— Swatantra Dev Singh (@swatantrabjp) January 29, 2022
बता दें कि यूपी विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण के लिए मतदान प्रक्रिया 10 फरवरी को होगी। राजनीतिक दलों ने चुनाव प्रचार में भी पूरी ताकत झोंक रखी है। विशेषकर पश्चिमी उत्तर प्रदेश में भी जोर आजमाइश लगाई जा रही है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ तक तमाम नेता चुनाव प्रचार में जुटे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 31 जनवरी को यूपी चुनाव प्रचार के लिए वर्चुअल रैली भी करेंगे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS