UP Election 2022 : बुलंदशहर में अमित शाह बोले- अखिलेश यादव चुनाव के बाद जयंत से बात तक नहीं करेंगे, बताई यह वजह

UP Election 2022 : बुलंदशहर में अमित शाह बोले- अखिलेश यादव चुनाव के बाद जयंत से बात तक नहीं करेंगे, बताई यह वजह
X
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह यूपी चुनाव के मद्देनजर प्रचार अभियान में भी जुटे हैं। वे कांग्रेस, सपा और बसपा समेत तमाम विरोधी दलों पर निशाना साध रहे हैं। पढ़िये पूरी रिपोर्ट...

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election 2022) का रण जीतने के लिए तमाम राजनीतिक दलों ने कोई कोरकसर उठा नहीं रखी है। इसी कड़ी में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) आज बुलंदशहर (Bulandshahr) में चुनावी दौरे पर है। उन्होंने अनूपशहर (Anupshahr) में प्रभावी मतदाता संवाद को संबोधित किया। उन्होंने कांग्रेस और सपा के साथ तमाम विरोधी दलों पर भी कड़ा प्रहार किया है।

एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने अनूपशहर के प्रभावी मतदाता संवाद में कहा कि SP-BSP ने 10 साल तक UPA सरकार का समर्थन किया था। मैं इनसे पूछता हूं कि आपने जिस सरकार का समर्थन किया था, उसने उत्तर प्रदेश को क्या दिया? 2014-15 में UPA सरकार ने यूपी को 66,000 करोड़ रुपये दिया और मोदी सरकार ने इस बजट में 1,46,500 करोड़ रुपये यूपी को दिया है।

अखिलेश यादव और जयंत चौधरी को घेरा

गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि परसों के प्रेस कॉन्फ्रेंस में अखिलेश जी ने जयंत चौधरी जी को अपने साथ बैठाया था। जयंत जी को लगता है कि अगर सरकार बनेगी, तो अखिलेश बाबू उनकी सुनेंगे। अरे! जयंत बाबू जो अपने पिताजी और चाचा जी की नहीं सुनते, वो आपकी क्या सुनेंगे।

धारा 370 को लेकर दिया यह बयान

अमित शाह ने जम्मू कश्मीर में धारा 370 को लेकर विपक्ष पर हमला भी किया। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी, बहुजन समाज पार्टी और कांग्रेस ने जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 को निरस्त करने का विरोध किया और कहा था कि वहां हिंसा होगी, लेकिन उस समय एक भी पथराव नहीं किया गया था।

बता दें कि अनूपशहर विधानसभा सीट उत्तर प्रदेश की महत्वपूर्ण विधानसभा सीट है। बीजेपी ने 2017 में इस सीट पर जीत दर्ज की थी। इस सीट पर बसपा के गजेंद्र सिंह को 60314 वोटों के अंतर से बीजेपी के संजय से शिकस्त मिली। लोकसभा चुनाव में भी बसपा प्रत्याशी को हार मिली थी।

Tags

Next Story