सपा प्रमुख अखिलेश यादव पर 'अब्बाजान' शब्द को लेकर बीजेपी का पलटवार, योगी सरकार के मंत्री ने पूछा- उन्हें उर्दू के इस मीठे शब्द से दिक्कत क्यों?

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की ओर से इस्तेमाल अब्बाजान शब्द को लेकर अखिलेश यादव ने गुस्सा जताया तो बीजेपी भी पलटवार करने से पीछे नहीं रही। योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने ट्विटर पर वीडियो शेयर करते हुए पूछा है कि आखिर अखिलेश यादव को अब्बाजान शब्द से इतनी नफरत क्यों है। उन्होंने अखिलेश यादव पर टीपु नाम लेकर तंज भी कसा है। अब अखिलेश यादव की इस पर क्या प्रतिक्रिया रहती है, यह शायद जल्द ही स्पष्ट हो जाए।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यूपी के कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने ट्विटर पर शेयर वीडियो में कहा, 'समाजवादी पार्टी के बादशाह को अब्बा शब्द से नफ़रत क्यों हैं, उनको डैडी कहने से ऐतराज नहीं होता, पिताजी तो कहते नहीं हैं और अब्बा शब्द तो उर्दू का बहुत अच्छा मीठा शब्द है। मगर डैडी एक अंगेजी का शब्द है। उनके पिताजी भी तो उन्हें टीपू कहकर बुलाते हैं। तो यह नफरत क्यों आ गई है उनके मन में उर्दू शब्दों को लेकर, यह समझ नहीं आ रहा है, यह उनको बताना चाहिए।
समाजवादी पार्टी के बादशाह को अब्बा शब्द से नफ़रत और डैडी शब्द से प्यार क्यों ? pic.twitter.com/731PYTQRVt
— Sidharth Nath Singh (@SidharthNSingh) August 8, 2021
बता दें कि एक चैनल के कार्यक्रम में सीएम योगी ने अखिलेश यादव पर तंज कसते हुए कहा था कि उनके अब्बाजान (मुलायम सिंह यादव) तो कहा करते थे कि वहां (अयोध्या में) परिंदा भी पर नहीं मार सकता, लेकिन अब वहां राम मंदिर का निर्माण शुरू हो गया है। सीएम योगी के इस बयान पर अखिलेश यादव ने कहा था कि मुख्यमंत्री को अपनी भाषा पर संतुलन रखना चाहिए। अगर वो मेरे पिता के बारे में कहेंगे तो उनको भी अपने पिता के बारे में सुनने के लिए तैयार रहना चाहिए।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS