बाराबंकी के पावर हाउस का निरीक्षण करने पहुंचे ऊर्जा मंत्री, एंट्री करते ही चली गई बिजली, देखें वीडियो आगे क्या हुआ

यूपी (UP) के ऊर्जा मंत्री (Energy Minister) एके शर्मा (AK Sharma) बिजली (Electricity) की जमीनी हकीकत जानने के लिए एक बिजलीघर (Power House) का औचक निरीक्षण करने पहुंचे थे। इस दौरान मंत्री जी के सामने ही बिजलीघर की बिजली चली गई। काफी देर तक जब बिजली नहीं आई, तो मंत्री जी को मोबाइल की टॉर्च की रोशनी में ही बिजलीघर का निरीक्षण करना पड़ा। ऊर्जा मंत्री ने इसके लिए अधिकारियों को फटकार लगाते हुए बिजली व्यवस्था सुचारू रखने के निर्देश दिए। इस घटना का एक वीडियो (Video) भी सोशल मीडिया (social media) पर तेजी से वायरल (Viral) हो रहा है।
मामला बाराबंकी (Barabanki) जिले का है। जिले में अनियमित बिजली आने समस्या को लेकर काफी समय से लोग ट्विटर व अन्य माध्यमों के जरिये शिकायत कर रहे थे। हल्की आंधी-बारिश या अन्य किसी खराबी के चलते घंटों तक बिजली ना आने की समस्या से भी लोग अधिकारियों को अवगत करा रहे थे। इसी को लेकर मंगलवार को विद्युत समाधान सप्ताह के दूसरे दिन प्रदेश के ऊर्जा मंत्री एके शर्मा जिले के बडेल उपकेन्द्र का औचक निरीक्षण करने पहुंचे।
ऊर्जा मंत्री के निरीक्षण के दौरान ही जिले की बिजली व्यवस्था की पोल खुल गई। ऊर्जा मंत्री निरीक्षण कर ही रहे थे कि उपकेन्द्र की ही बिजली चली गई। काफी समय तक जब बिजली नहीं आई तो मोबाइल की टॉर्च की रोशनी के सहारे ही बिजलीघर का निरीक्षण करना पड़ा। इस फजीहत के बाद ऊर्जा मंत्री ने अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाई और बिजली को प्रतिदिन रोस्टर के हिसाब से सुचारू रूप से देने के निर्देश दिए।
वीडियो वायरल, सपा ने साधा निशाना
इस घटना का एक विडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें ऊर्जा मंत्री मोबाइल की टॉर्च की रोशनी में रजिस्टर के पन्ने पलटते और अधिकारीयों को निर्देश देते नजर आ रहे हैं।
"गुजरात मॉडल" वाले मंत्री जी ने यूपी में बत्ती की गुल।
— Samajwadi Party (@samajwadiparty) September 14, 2022
सपा सरकार में जहां शहरों, कस्बों, गांवों में निर्बाध बिजली की सप्लाई थी , वहीं BJP राज में प्रदेश के ऊर्जा मंत्री तक बिजली को तरस रहे।
बाराबंकी में विद्युत समीक्षा बैठक में ऊर्जा मंत्री की उपस्थिति में बिजली जाना, शर्मनाक! pic.twitter.com/63wTsY95xv
समाजवादी पार्टी ने भी इस घटना के विडियो को ट्वीट करते हुए योगी सरकार पर निशाना साधा है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS