UP Encounter: मुरादाबाद में 30 हजार का इनामी बदमाश मुठभेड़ में गिरफ्तार, सिपाही को लगी गोली

UP Encounter: मुरादाबाद में 30 हजार का इनामी बदमाश मुठभेड़ में गिरफ्तार, सिपाही को लगी गोली
X
मुरादाबाद के कटघर थानाक्षेत्र में गोट सक्टू नगला मार्ग पर बुधवार देर रात यह मुठभेड़ हुई। इसमें पुलिस का एक सिपाही भी घायल हुआ है।

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद (Moradabad) में बुधवार की देर रात पुलिस ने मुठभेड़ (Police Encounter) के बाद 30 हजार रुपये के इनामी बदमाश को गिरफ्तार कर लिया। बदमाशों की ओर से चलाई गोली में एक सिपाही भी घायल (Constable Injured) हुआ है। आरोपी का एक साथी फरार होने में कामयाब हो गया। पुलिस ने घायल सिपाही और आरोपी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस का कहना है कि दूसरे आरोपी को भी जल्द अरेस्ट कर लिया जाएगा।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मुरादाबाद के कटघर थानाक्षेत्र में गोट सक्टू नगला मार्ग पर बुधवार देर रात पुलिस ने नाकाबंदी कर रखी थी। इस दौरान दो बदमाश आते दिखाई दिए। पुलिस ने बदमाशों को रोकने का प्रयास किया तो उन्होंने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। बदमाशों की गोली लगने से एक सिपाही घायल हो गया।

इस पर पुलिस की ओर से जवाबी फायरिंग में एक आरोपी के पांव पर गोली लगी और नीचे गिर गया। इस दौरान आरोपी फरार होने में कामयाब हो गया। पुलिस ने घायल सिपाही और बदमाश को अस्पताल में भर्ती कराया।

एसपी सिटी अखिलेश भदौरिया ने बताया कि दो सप्ताह पहले मूंढापांडे में मुठभेड़ में 25 हजार के इनामी बदमाश नाजिम को गिरफ्तार किया गया था। उसने गोकशी समेत कई अपराधों का खुलासा किया था। मुठभेड़ के दौरान नाजिम का साथी शहजाद फरार हो गया था। वो पीर का बाजार जयंतीपुर थाना मझोला का रहने वाला है। तब से उसकी तलाश चल रही थी। उन्होंने बताया कि उस पर 30 हजार रुपये का इनाम घोषित है। आरोपी पर आधा दर्जन मामले दर्ज हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Tags

Next Story