UP Unlock: उत्तर प्रदेश हुआ टोटल अनलॉक, अब रविवार को भी खुलेंगे बाजार, ये होंगी शर्ते

UP Unlock: उत्तर प्रदेश हुआ टोटल अनलॉक, अब रविवार को भी खुलेंगे बाजार, ये होंगी शर्ते
X
उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने इससे पहले 11 अगस्त को शनिवार का लॉकडाउन समाप्त किया था, लेकिन अब रविवार की बंदी भी खत्म कर दी है।

देश में सबसे तेज गति से कोरोना संक्रमण पर काबू पाने वाला उत्तर प्रदेश टोटल अनलॉक हो गया है। कोरोना के कम होते मामलों के मद्देनजर प्रदेश सरकार ने अब रविवार की साप्ताहिक बंदी भी समाप्त कर दी है। हालांकि नाइट कर्फ्यू जारी रहेगा।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सीएम योगी आदित्यनाथ ने टीम-9 की समीक्षा बैठक में निर्देश दिए थे कि कोविड के ताजा हालात के अनुरूप विचार किया जाए कि रविवार की साप्ताहिक बंदी हटाई जा सकती है या नहीं। अब अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिए हैं। इसके तहत सोमवार से शनिवार की तरह अब रविवार को भी बाजार खोलने समेत तमाम सामान्य जनजीवन से जुड़ी तमाम गतिविधियां की जा सकती हैं। यह अनुमति सुबह छह बजे से रात दस बजे तक लागू रहेगी।

कोविड प्रोटोकॉल का होगा सख्ती से पालन

सीएम योगी आदित्यनाथ ने निर्देश दिया है कि पाबंदियां हटने के बाद कोविड प्रोटोकॉल का और सख्ती से पालन सुनिश्चित किया जाए। दुकानदारों को जहां दुकानों पर सैनेटाइजर, मास्क और सामाजिक दूरी की व्यवस्था का पालन करना होगा, वहीं आम नागरिकों को भी कोविड प्रबंधन के लिए जारी तमाम दिशा-निर्देशों की पालना सुनिश्चत करनी होगी। ऐसा न करने वालों पर जुर्माना भी लगाया जा सकता है। सीएम योगी ने निर्देश दिया था कि पाबंदियां हटने के बावजूद सुनिश्चित किया जाए कि कहीं भी अनावश्यक भीड़ इकट्ठी न हो।

लगातार कम हो रही सक्रिय मरीजों की संख्या

प्रदेश में एक दिन पहले 24 घंटे के दौरान कोविड संक्रमण के 35 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 34 लोग ठीक होकर अस्पताल से डिस्चार्ज भी हुए हैं। कोविड से पिछले 24 घंटे के दौरान केवल एक व्यक्ति की मौत हुई है। प्रदेश में कल सक्रिय मामलों की कुल संख्या 419 दर्ज हुई थी। खास बात है कि नए केसों में जहां मामूली उतार-चढ़ाव बनता रहता है, लेकिन सक्रिय मरीजों की संख्या में लगातार गिरावट दर्ज हो रही है। यही कारण है कि प्रदेश सरकार ने अब रविवार की साप्ताहिक बंदी से भी लोगों को छूट दे दी है।

Tags

Next Story