अयोध्या में तिरंगा फहराकर धन्नीपुर मस्जिद का शिलान्यास, पौधारोपण कर दिया ये संदेश...

अयोध्या में तिरंगा फहराकर धन्नीपुर मस्जिद का शिलान्यास, पौधारोपण कर दिया ये संदेश...
X
यहां पर मस्जिद के अलावा 200 बेड का सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल, इंडो इस्लामिक कल्चरल रिसर्च सेंटर, म्यूजियम, लाइब्रेरी और कम्युनिटी किचन बनाया जाएगा। प्रोजेक्ट को पूरा करने के लिए ढाई साल का समय तय किया गया है।

अयोध्या के धन्नीपुर गांव में गणतंत्र दिवस पर ध्वजारोहण कर मस्जिद का शिलान्यास किया गया। उत्तर प्रदेश सुन्नी वक्फ सेंट्रल बोर्ड के अध्यक्ष जुफर जुफर फारूकी के नेतृत्व में यहां पौधारोपण भी किया गया। इंडो इस्लामिक कल्चरल फाउंडेशन ट्रस्ट ने बेहद सादे समारोह में धन्नीपुर प्रोजेक्ट को मानवता के नाम समर्पित किया।

इंडो इस्लामिक कल्चरल फाउंडेशन ट्रस्ट की ओर से यहां पर मस्जिद के अलावा 200 बेड का सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल, इंडो इस्लामिक कल्चरल रिसर्च सेंटर, म्यूजियम, लाइब्रेरी और कम्युनिटी किचन बनाया जाएगा। प्रोजेक्ट को पूरा करने के लिए ढाई साल का समय तय किया गया है। मस्जिद निर्माण के लिए मिट्टी की जांच का काम सोमवार को ही शुरू हो गया था। ट्रस्ट पदाधिकारियों की मानें तो पांच एकड़ में तीन स्थानों पर स्वायल टेस्टिंग के लिए चिह्नित किया गया है। गणतंत्र दिवस पर इंडो इस्लामिक कल्चरल फाउंडेशन के चेयरमैन जुफर फारुकी ने ध्वजारोहण कर मस्जिद का शिलान्यास किया।

ट्रस्ट के सचिव अतहर हुसैन ने बताया कि यहां पर 200 बेड के सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल का भी निर्माण किया जाएगा। इससे आसपास के स्थानीय लोगों को सस्ता और बेहतर इलाज मिलेगा। यहां बनाए जाने वाले कम्युनिटी किचन से रोजाना गरीब बच्चों को खाना वितरित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि वर्तमान में पर्यावरण जिस तरह से प्रदूषित हो रहा है, उसके मद्देनजर ज्यादा से ज्यादा संख्या में पौधे रोपे जाने की जरूरत है। इसी संदेश को देने के लिए पौधारोपण अभियान भी चलाया गया।

धन्नीपुर मस्जिद की भूमि के करीब आधे हिस्से को ग्रीन बेल्ट के रूप में विकसित किया जाएगा। यहां दुनिया भर से फलदार और छायादार पौधे लाकर लगाए जाएंगे। ट्रस्ट अध्यक्ष जफुर अहमद फारुकी ने बताया कि जल्द ही मस्जिद का नक्शा अयोध्या विकास प्राधिकरण के पास स्वीकृति के लिए भेजा जाएगा।

Tags

Next Story