UP की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने मायावती से की मुलाकात, मां के निधन पर जताया शोक

कुछ ही दिन पहले बहुजन समाज पार्टी (Bahujan Samaj Party) सुप्रीमो मायावती (Mayawati) की मां का निधन हो गया था। इसी कारण उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल (Governor Anandiben Patel,) लखनऊ में स्थित मायावती के आवास पर पहुंचीं। इस दौरान आनंदीबेन पटेल ने मायावती से मुलाकात कर संवेदना व्यक्त की।
राज्यपाल ने भी बसपा सुप्रीमो मायावती से कुछ देर बात की। बसपा के राष्ट्रीय महासचिव (National General Secretary) सतीश चंद्र मिश्रा ने इस बात की जानकारी दी। चंद्र मिश्रा ने सोशल मीडिया (social media) पर मुलाकात की एक तस्वीर पोस्ट की। तस्वीर में दोनों सोफे पर आमने-सामने बैठे नजर आ रहे हैं। अन्य तस्वीरों में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल मायावती की मां की तस्वीरों को निहार रही हैं।
सतीश मिश्रा (Satish Chandra Mishra) ने कहा कि दोपहर 12 बजे राज्यपाल आनंदीबेन ने मायावती के लखनऊ स्थित आवास (residence in Lucknow) पर उनके प्रति संवेदना व्यक्त की। इस दौरान बसपा प्रमुख मायावती ने राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से उनका स्वास्थ्य और हालचाल भी जाना। आपको बता दें कि 13 नवंबर को मायावती (Mayawati) की मां रामरती का नई दिल्ली (New Delhi) के एक अस्पताल में इलाज के दौरान निधन हो गया था।
सूचना मिलते ही मायावती अपने अंतिम दर्शन के लिए दिल्ली पहुंच गयी। बसपा (bsp) अध्यक्ष की मां रामरती देवी (Ramrati Devi) का 92 वर्ष की आयु में निधन हो गया। वह कुछ समय से बीमार थीं और उनका नोएडा (Noida) के एक अस्पताल (Hospital) में इलाज चल रहा था। वही उनका अंतिम संस्कार (funeral) 14 नवंबर को नई दिल्ली में किया गया।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS