योगी सरकार ने 24 घंटे में पलटा अपना फैसला, कौशलराज शर्मा ही रहेंगे वाराणसी के डीएम, ये है वजह

उत्तर प्रदेश सरकार (UP Government) ने 24 घंटे के भीतर ही वाराणसी (Varanasi) के जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा (DM Kaushal Raj Sharma) के तबादले का आदेश रद्द कर दिया है। उन्हें कल तबादला सूची में प्रयागराज (Prayagraj) का आयुक्त नियुक्त किया गया था। अब कौशल राज शर्मा वाराणसी के डीएम की ही जिम्मेदारी देखेंगे। वहीं, आजमगढ़ मंडल (Azamgarh Division) के आयुक्त विजय विश्वास पंत को वाराणसी के मंडल की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उत्तर प्रदेश सरकार ने शुक्रवार को बड़े पैमाने पर 13 IAS और 20 PAS अधिकारियों का तबादला किया था। इसमें लंबे समय से वाराणसी के जिलाधिकारी पद पर काबिज कौशल राज शर्मा को प्रयागराज का कमिश्नर नियुक्त कर इस पद पर जॉइन करने का आदेश दिया था। 24 घंटे के भीतर ही योगी सरकार ने इस फैसले को पलट दिया। इस वजह से कई अन्य अधिकारियों का तबादला भी रद्द कर दिया गया है।
कुशीनगर के जिलाधिकारी एस राजलिंगम को कौशल राज शर्मा के स्थान पर वाराणसी का डीएम बनाया था। कुशीनगर डीएम पद की जिम्मेदारी उन्नाव के डीएम रवींद्र कुमार का दी गई। कौशल राज शर्मा का तबादला रद्द होते ही एस राजलिंगम का तबादला भी निरस्त कर दिया गया। वे डीएम कुशीनगर ही बने रहेंगे।
डीएम उन्नाव के रवींद्र कुमार को जहां कुशीनगर के जिलाधिकारी पद पर ट्रांसफर किया था, वो अब विशेष सचिव खाद्य एवं रसद के पद पर तैनात रहेंगे। इसके साथ ही आजमगढ़ मंडल के आयुक्त विजय विश्वास पंत को अब प्रयागराज मंडल का आयुक्त बनाया गया है। वहीं आजमगढ़ मंडल की जिम्मेदारी मनीष चौहान निदेशक उद्योग को दी गई है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS