अयोध्या श्रीराम एयरपोर्ट को अंतरराष्ट्रीय दर्जा नहीं, सीएम योगी की मौजूदगी में लीज एग्रीमेंट AAI को सौंपा, जानें आगे का प्लान

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के अयोध्या (Ayodhya) में श्रीराम एयरपोर्ट (Shri Ram Airport) की जमीन भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (Airports Authority of India) को सौंपी गई है। इस दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) भी इस प्रक्रिया के दौरान मौजूद रहे। उन्होंने कहा कि इस एयरपोर्ट का संचालन शुरू होते ही अयोध्या के विकास में एक नया अध्याय जुड़ जाएगा।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक योगी सरकार ने अयोध्या स्थित हवाई पट्टी को एयरपोर्ट के रूप में विकसित करने के लिए 525 करोड़ रुपये की मंजूरी दी थी। इस एयरपोर्ट को अंतरराष्ट्रीय स्तर का दर्जा नहीं मिल सका है, लेकिन प्रदेश सरकार सभी मापदंड पूरा करना चाह रही है ताकि इसे जल्द से जल्द अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट का दर्जा मिल सके।
इस कड़ी में नागरिक उड्डयन विभाग ने भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण से लीज एग्रीमेंट करके भूमि लीज पर दी है। श्रीराम एयरपोर्ट अयोध्या के लिए कुल 317.855 एकड़ जमीन को लीज पर दिया गया है।
अयोध्या विकास के पथ पर तेजी से अग्रसर
भगवान राम की जन्मस्थली अयोध्या का विकास तेजी के पथ पर आगे बढ़ रहा है। एक ओर जहां भगवान श्रीराम का भव्य मंदिर बन रहा है तो वहीं दूसरी तरफ मंदिर तक पहुंचने के लिए विशेष कॉरिडोर भी बनाया जा रहा है। इसी कड़ी में एयरपोर्ट भी बनवाया जा रहा है ताकि देश-विदेश से आने वाले लोगों को रामनगरी तक पहुंचने में किसी प्रकार की परेशानी नहीं आ सके। सीएम योगी ने भी दावा किया है कि अयोध्या में श्रीराम एयरपोर्ट का संचालन शुरू होते ही अयोध्या के विकास में एक और अध्याय जुड़ जाएगा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS