स्वीडिश कंपनी IKEA करेगी यूपी में 5500 करोड़ का निवेश, नोएडा में इतने करोड़ की जमीन खरीदने की तैयारी...

विश्व की जानेमानी स्वीडश कंपनी IKEA नोएडा में स्टोर खोलने जा रही है। घरेलू उत्पाद बनाने वाली यह कंपनी यहां पर 5500 करोड़ रुपए का निवेश करेगी। आज प्रदेश सरकार और आइकिया के बीच एमओयू पर साइन हुआ। यह कंपनी यूपी सरकार से करीब 850 करोड़ रुपए की जमीन भी खरीदेगी। कंपनी के निवेश से जहां प्रदेश सरकार को राजस्व मिलेगा, वहीं कई लोगों को रोजगार मिलेगा।
इस मौके पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि नोएडा अथॉरिटी और आइकिया के बीच भूमि हस्तांतरण एवं लीज डीड विनिमय समारोह के पर दोनों संस्थाओं को शुभकामनाएं देता हूं। मुझे प्रसन्नता है कि आइकिया देश के सबसे महत्वपूर्ण स्थल नोएडा में निवेश को मूर्त रूप देने जा रही है। उन्होंने कहा कि नोएडा, ग्रेटर नोएडा और यमुना अथॉरिटी क्षेत्र भारत में निवेश की सबसे अधिक संभावनाओं वाला क्षेत्र है। दुनिया के सबसे अच्छे निवेश के प्रस्ताव हमारे पास निरंतर आ रहे हैं।
Chief Minister Yogi Adityanath takes part in MoU signing program between Noida Authority and Swedish company Ikea pic.twitter.com/Iz1LgyZmg6
— ANI UP (@ANINewsUP) February 19, 2021
सीएम ने कहा कि प्रदेश सरकार निवेशपरक और रोजगार उन्मुखी उद्यमों की स्थापना के साथ-साथ अधिक से अधिक विदेशी निवेश लाने की दिशा में तेजी से कदम आगे बढ़ा रहे हैं। आइकिया एक अंतरराष्ट्रीय संस्था है, जिसे महिला सशक्तिकरण, बाल विकास से संबंधित तमाम सामाजिक योजनाओं के क्षेत्र में भी महारथ हासिल है। 5,500 करोड़ रुपये के निवेश के साथ लगभग 850 करोड़ रुपये की लागत से भूमि स्थानान्तरण से संबंधित कार्यवाही प्रदेश में डायरेक्ट और इनडायरेक्ट रोजगार की संभावनाओं को भी बढ़ाएगी।
तय समय पर होगी सब प्रक्रियाएं
सीएम योगी ने भरोसा दिलाया कि आइकिया जनता के लिए न केवल शॉपिंग मॉल, ऑफिस, होटल, रिटेल आउटलेट आदि के निर्माण तय समय सीमा में करेगी बल्कि आने वाले समय में प्रदेश के अन्य शहरों में भी निवेश की संभावनाओं को आगे बढ़ाने में योगदान देगी। उन्होंने आइकिया से जुड़े अधिकारियों को भी आश्वस्त किया कि नोएडा में किया गया निवेश उनके लिए सुनहरा अवसर होगा, क्योंकि यह ऐसा क्षेत्र है, जहां एशिया के सबसे बड़े एयरपोर्ट, जेवर इंटरनेशनल ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट के निर्माण की कार्यवाही चल रही है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS